राजस्थान /-
![]()
जोधपुर के हाईकोर्ट ने सलमान खान को आज 18 साल बाद आम्र्स एक्ट में बरी कर दिया है। कोर्ट में सीजेएम के मुुंह से यह सुनने के बाद ही फैसले पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है twitter पर सलमान खान टेंड करने लगे, फैसले का विरोध लोग ट्विटर पर सलमान का मजाक उठाकर कर रहे है। ट्विटर के एक यूजर विनोद वर्मा ने लिखा उसका फिर बरी होना - अब तो न्याय की देवी को देखना चाहिए, वही अनुराग नाम के एक यूजर ने लिखा आज अगर सलमान खान को जेल-वेल हो जाती तो माॅ कसम मेरा तो रूपये-पैसे से विश्वास ही उठ जाता, एक अन्य यूजर श्री दुर्योधन गांधी ने लिखा की तमिलनाडू सरकार को जलीकट्टू का ब्रांड एंबेसेडर सलमान को बना देना चाहिए क्योकि कोर्ट कभी उनके खिलाफ फैसला नहीं सुनाती। इस तरह के ट्विट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान बिशनोई समाज के अध्यक्ष ने कहा है कि हम हाईकोर्ट के फैसले के विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
|
Wednesday, January 18, 2017
जोधपुर हाईकोर्ट ने सलमान खान को 18 साल बाद आम्र्स एक्ट में बरी कर दिया - सुप्रीम कोर्ट जा सकता है मामला
Posted by vidarbha on 8:20:00 PM in | Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment