Sunday, January 22, 2017
रेलवे में एक और हादसा, हीराखंड Express पटरी से उतरी, 39 की मौत
Posted by vidarbha on 3:30:00 PM in | Comments : 0
जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही हीराखंड Express हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हैं। घायलों को विशाखापट्टनम, रायगढ़ा और पार्वतीपुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि हीराखंड एक्सप्रेस जगदलपुर से शनिवार को दोपहर 3 बजे रवाना हुई थी और रात 11 बजे ओडिशा के रायगढ़ा पहुंची। यहां से साढ़े 11 बजे रवाना होने के कुछ देर बाद कुनेरु के पास ट्रेन का इंजन और 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। एसी कोच एबी1, बी2, स्लीपर एस 7,एस 8,एस 9 और जनरल की 2 बोगियां और लगेज डिब्बा हादसे का शिकार हुई हैं। हादसे के बाद रिलीफ ट्रेन ने घटनास्थल पर पहुंची। इसके साथ ही राहत और बचाव काम शुरू कर दिया गया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment