XIAOMI इंडिया कल 19 जनवरी को भारत में अपना एक प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। वैसे, तो कंपनी ने मीडिया को भेजे इनवाइट में प्रोडक्ट का ज़िक्र नहीं किया था । लेकिन twitter.com/XiaomiIndia पर इस सदर्भ में बहोत से पोस्ट भी आ चुकी है
याद रहे कि शाओमी रेडमी नोट 4 को इस साल अगस्त महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। बहोत सरे लोग XIAOMI REDMI Note 4 के भारत में लौन्चिंग की राह देख रहे है कई लोग तो बाहर देश से भी ये मोबाईल बुलाकर इस्तमाल कर रहे है कंपनी जल्द में भी लौन्चिंग इसलिए भी नहीं कर रही है क्युकी बाकि पुराने हैंडसेट इस वजह से निचे दब जायेंगे ...एक सिमित स्टोक जब तक ख़तम नहीं होता तब तक शायद शायद कंपनी XIAOMI REDMI Note 4 लौंच कर दे
Post a Comment