BREAKING NEWS

Friday, April 14, 2017

सांसद श्री अडसुल की मतिमन्द विद्यायल को भेंट -मंगला की गोद भराई में रुग्णवाहिका का उपहार



परतवाड़ा-:(श्री प्रमोद नैकेले )-




स्थानीय गेंदी बाई श्रीनिवास मतिमन्द विधालय को आज 14 अप्रैल शुक्रवार के दिन सांसद आनंदराव अडसुल ने रुग्णवाहिका उपलब्ध करवा कर दी ।



डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के जन्मदिन और गुड फ्राइडे के मौके पर सम्पन्न हुये एक अत्यंत ही भावनात्मक कार्यकर्म में इसी विधालय की छात्रा मंगला पापलकर के विवाह की अधिकृत घोषणा जब की गई तब माहौल बहोत ही मर्मस्पर्शी हो गया । उक्त दिव्यांग छात्रा का विवाह 30 अप्रेल को जलगांव के युवक से सम्पन्न होने जा रहा है । कार्यक्रम में उपस्थित मनीषा सुनील भालेराव द्वारा मंगला को मायका (पीहर ) के लाडप्यार का एक मातृ रूपी आशीर्वाद दिया गया ।पश्चात् मनीषा ताई , वर्षाजी भोयर , नगराध्यक्ष सुनिताजी फिस्के और मनीषा टेम्भरे द्वारा मंगला की गोद भराई की रस्म को सिर्फ रस्म नही ,अपितु अपनत्व से ओतप्रोत भावना के साथ पूर्ण किया गया।


मायके से बेटी की बिदाई की दृश्यावली नजर के सामने आने से उपस्थितों की आँखों अश्रुपूरित दिखाई दी । डबडबाती आँखों से संचालनकर्ता महिला अपने शब्दों को आवाज देने की कोशिश करती रही ।
इस मार्मिक समारोह में  सांसद महोदय के स्वीय सहायक सुनील भालेराव जिल्हा प्रमुख राजेश वानखड़े , नगर सेवक नरेंद्र फिस्के , तहसील प्रमुख किशोर उर्फ़ अन्ना कासार , ओमप्रकाश दीक्षित्त , अनिल तायड़े , पप्पू कालोय , नगर सेवक गोवर्धन मेहरे , माणिक देशपांडे बिरजू सेठ रेवलानी आदि मान्यवर प्रमुखता के साथ उपस्थित थे ।
अपने संक्षिप्त संबोधन में सांसद आनंदराव अडसुल ने मतिमन्द विधालयो के शिक्षकों के अथक परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम अपने घर के एक विकलांग सदस्य का बरोबर पालन नही कर पाते । जबकि ये शिक्षक और कर्मचारी पूरी जवाबदारी और अपनत्व के साथ अनेक छात्रों की जिंदगी बसा रहे है । मतिमन्द विधालय के छात्रों को आपातकालीन स्वास्थ सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके इस उद्देश्य से *मंगला की गोद भराई में इस रुग्णवाहिका के लोकार्पण करने का अनूठा संयोग आज देखते ही बना ।
नगराध्यक्ष सुनीता फिस्के ने मंगला के उज्जवल भविष्य की सुखद कामना करते हुए विधालय के सभी स्टाफ के प्रति आभार प्रगट किया । मंगला के विवाह में उपस्थित रहने का अभिवचन भी सांसद महोदय की ओर से दिया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल के शिक्षकों द्वारा अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया गया । मंच पर तायड़े काकू भी प्रमुख रूप से उपस्थित थी । संस्था की उपाध्यक्ष आशाताई कालबांडे को रुग्णवाहिका की चाबी सांसद अडसुल के शुभ हस्ते सौपी गई । मौके पर शाळा के मतिमन्द छात्र गांधारी और नकुल ने राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज के एक भजन की तारीफे काबिल प्रस्तुति दी ।नगर पालिका को सदभावना भेंट देकर सांसद महोदय का काफिला अमरावती की और रवाना हुआ .

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.