जैसलमेर-बाड़मेर दौरे पर राजनाथ सिंह, DGP और BSF के अधिकारियों से मिलेंगे
Posted by
vidarbha
on
11:30:00 AM
in
|

केंद्रीय
गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज और कल राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर-बाड़मेर के
दौरे पर रहेंगे भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर
पाकिस्तान की सीमा से सटे चार सीमावर्ती राज्यों राजस्थान, गुजरात,
जम्मू-कश्मीर और पंजाब के मुख्यमंत्रियों, इन राज्यों के पुलिस
महानिदेशकों, BSF और बॉर्डर मैनेजमेंट के अधिकारियों की सीमाओं की सुरक्षा
संबंधी एक बैठक होगी.
इसके बाद राजनाथ जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की सीमा पर बीएसएफ की सीमा
चौकियों का दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे राजनाथ सिंह
8 अक्टूबर को बाड़मेर के मुनाबव सीमा पर जाएंगे.
Post a Comment