श्री / प्रमोद नैकेले /अचलपुर-
अचलपुर नगर परिषद जहां एक और अपना आय बढ़ावे में लगी है तो दूसरी तरफ अतिक्रमण करियो को पूरी तरहा छूट दे रही है। जब अतिक्रमणकारी अपना काम बतादेता है तब उसे पालिका की नोटिस बजाई जाती है। वह बदमाश किसी भी नोटिस को नही मानता। पालिका का जो इख़्तियार है वह भी पालिका का प्रशासन भूल चुका है। दूसरी तरफ पालिका का पानी पुरवठा विभाग भी पलिका की आर्थिक स्थिति को बिगड़ने में कोई कसर नही छोड़ रहा है। रिकार्ड पर सेकड़ो नल कनेक्शन कट चुके है लेकिन वह थकित बकायादार बेशर्म होकर पालिका को चुना लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे।
हज़ारो लाखो रुपए पर बियाज़ का प्रमाण बड रहा है लेकिन थकित लोगो को पानी बराबर मिल रहा है आखिर वह क्यों भरे पैसा। दो समय पानी तो मिल ही रहा है साथ ही यही लोग अपने बन्द नलो से बांधकाम भी कर रहे है। हज़ारो लीटर पानी का फुकट में इस्तेमाल किया जा रहा है।
मीटर रीडर जिन के घरो में नल है उन के घरो में बांधकाम के भी पैसे लगाने में कोई कसर नही छोड़ते लेकिन थकित वालो को यह क्यों छोड़ते है। पालिका के अधिकारी से लेकर सभी मिले हुए है पालिका को चुना लगाने में.यह आप देख रहे है.यह तालाब अचलपुर में बना हुवा है। यह तालाब नगर परिषद के जलापूर्ति विभाग की नाकामी को बयान कर रहा है। यह तलाब अचलपुर शहर में नवबाग इलाके में स्थित नगर परिषद शाला के समीप जलापूर्ति टनकि के पास है। नगर परिषद का पानी पुरोठा विभाग की नाकामी और लापरवाही के चलते लाखो लीटर पानी व्यर्थ प्रतिदिन हो रहा है। धारण से आई बड़ी पाइप लाईन लीकेज होने के चलते लाखो लीटर पानी ने तालाब की तस्वीर बनदि। साथ ही यह पानी बहेरहा है। शहर की ऐसी आबादी है जिसे पानी की किल्लत का सामना करना पड रहा है और यहाँ पानी लाखो लीटर बहे रहा है। नगर परिषद द्वारा बनाई गई पानी टाकी जो पांच वर्ष पूर्व बनी थी जो की पुरी तरह से ठेकेदार की लापरवाही.या फिर उस के घटिया दर्ज के कार्य है।
Wednesday, April 12, 2017
अचलपुर नगर परिषद अतिक्रमण को दे रही है बढ़ावा कटे हुवे नल कनेक्शन आज भी नियमित शुरू है
Posted by vidarbha on 10:34:00 AM in श्री / प्रमोद नैकेले /अचलपुर- | Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment