BREAKING NEWS

Monday, May 9, 2016

बे मौसम बारिश का चांदूर रेल्वे तहसिल पर तुफानी कहर. सोनोरा गांव में कई घरों के छप्पर उडे.



चांदुर रेल्वे- (शहेजाद   खान)-/



 
 स्थानिक चांदूर रेल्वे से महज 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित सोनोरा गांव में अचानक आये बे मौसम बारीश के कारण बडे पैमाने पर गरिब किसानों का नुकसान हुआ. इस बे मौसम बारिश के चलते रविवार के श्याम 7 बजे आचानक आये तुफान तथा बारिश से सोनोरा गाव के 25 ते 30 घरोके छप्पर उड गये. कई घरोकी मिट्टी की दिवार गिर गई. गांव में की बडे पेड धाराशायी हो गये. बिजली के खंबे, तार गिरे ऐसे कई तरह का नुकसान कर गाव को पुरी तरह से तुफानी बारिश ने तहस नहस कर दिया. इस बारीश तुफान से किसानों का प्याज, संञा, केले की फसल का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. तुफान में किसी तरह की जीवीत हानि नही हुई. तुफानी बारिश से गरिब जनता के नुकसान कि बात पता चलते ही स्थानिक विधायक विरेंद्र जगताप, कृ.उ. के संचालक अतुल चांडक, भाजपा तहसिल अध्यक्ष रवींद्र उपाध्ये, तहसिलदार बढीये, पटवारी वडनेरकर, मंडल अधिकारी अमोल देशमुख, आदीयों ने गाववासीयोंको भेंट दी. और हुऐ नुकसान का जायजा लिया. सरपंचा सौ.सारिका सुभाष भस्मे, गजानन जुनघरे, निलेश टवाळे, सतिश जुनघरे,अशोक हटवार, नागोराव पाटिल, घनश्याम काळे, राजेश चांडक, जितेंद्र ठोंबरे, मोकळकर गुरूजी आदीने नुकसान हुये जनता को तुरंत मदत मिलने के लिए प्रशासन से हर संभव मदत की स्थानिक नेताओं ने गुहार लगाई.

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.