चांदुर रेल्वे- (शहेजाद खान)-/
स्थानिक चांदूर रेल्वे से महज 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित सोनोरा गांव में अचानक आये बे मौसम बारीश के कारण बडे पैमाने पर गरिब किसानों का नुकसान हुआ. इस बे मौसम बारिश के चलते रविवार के श्याम 7 बजे आचानक आये तुफान तथा बारिश से सोनोरा गाव के 25 ते 30 घरोके छप्पर उड गये. कई घरोकी मिट्टी की दिवार गिर गई. गांव में की बडे पेड धाराशायी हो गये. बिजली के खंबे, तार गिरे ऐसे कई तरह का नुकसान कर गाव को पुरी तरह से तुफानी बारिश ने तहस नहस कर दिया. इस बारीश तुफान से किसानों का प्याज, संञा, केले की फसल का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. तुफान में किसी तरह की जीवीत हानि नही हुई. तुफानी बारिश से गरिब जनता के नुकसान कि बात पता चलते ही स्थानिक विधायक विरेंद्र जगताप, कृ.उ. के संचालक अतुल चांडक, भाजपा तहसिल अध्यक्ष रवींद्र उपाध्ये, तहसिलदार बढीये, पटवारी वडनेरकर, मंडल अधिकारी अमोल देशमुख, आदीयों ने गाववासीयोंको भेंट दी. और हुऐ नुकसान का जायजा लिया. सरपंचा सौ.सारिका सुभाष भस्मे, गजानन जुनघरे, निलेश टवाळे, सतिश जुनघरे,अशोक हटवार, नागोराव पाटिल, घनश्याम काळे, राजेश चांडक, जितेंद्र ठोंबरे, मोकळकर गुरूजी आदीने नुकसान हुये जनता को तुरंत मदत मिलने के लिए प्रशासन से हर संभव मदत की स्थानिक नेताओं ने गुहार लगाई.
Post a Comment