वाशिंगटन-
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जी ने व्हाइट हाउस में दीपावली का पर्व मनाया। उन्होंने दीप जलाकर जश्न मनाया। साथ ही आशा जगाई कि उनके बाद आने वाले नेता भी इस परंपरा को निभाएंगे।
ओबामा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा है कि '2009 में व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने वाला पहला अमेरिकी राष्ट्रपति बनकर मैं बहुत गौरवान्वित था। दिवाली के अवसर पर मुम्बई में जिस तरह से मेरा और मिशेल ओबामा का स्वागत किया गया था। उस पल को हम नहीं भूल सकते हैं।
ओबामा ने कहा कि पूरे ओबामा परिवार की तरफ से मैं आपको और आपके प्रियजन को इस दिवाली पर शांति एवं खुशियों की शुभकामनाएं देता हूं। अमेरिका और दुनियाभर में जो भी लोग रोशनी के इस त्योहार को मना रहे हैं, उन्हें दिवाली मुबारक हो। इस पर्व पर हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध दीया जलाते हैं।
Post a Comment