BREAKING NEWS

Thursday, June 30, 2016

कल से महाराष्ट्र में शुरू होगी रिलायंस की 4G सेवा - CDMA का नेटवर्क होगा बंद


अमरावती /सूरज देवहाते /----   


 

     दिल्ली के बाद  श्री अनिल अंबानी जी अपनी प्रवर्तित रिलायंस कम्युनिकेशंस की 4G सर्विस  की  आज शुरूआत की है जिसमे मुंबई और कोलकाता भी शामिल है। महाराष्ट्र में भी आज ही 4G सर्विस शुरू होने वाली थी लेकिन कुछ तकनिकी कारणों की वजह से वही सेवा कल शुरू की जाएगी ऐसा बताया गया है हालाकि  4G सर्विस  ३० जून  आज शुरू होंगी ऐसे सन्देश CDMA ग्राहकों को २९ जून को ही आ गए थे लेकिन आज  किसी कारन वश 4G सर्विस  शुरू नहीं हो पाई. महाराष्ट्र में आज ब्लैक आउट डे था इसलिए कुछ ग्राहंको के पुराने dongals बंद पड गए थे - जो की इससे पहले भी १५ दिन तक कस्टमर के कनेक्शन पुरु तरह से 4G सर्विस  उपग्रेडेशन कारन बंद थे . गुजरात, आंध्र प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश पूर्व और पश्चिम, ओडिशा, मध्य प्रदेश और बिहार में भी जल्द रिलायंस की 4G सर्विस  शुरू होने वाली है - कंपनी ने आज अपनी 4 जी वेबसाइट http://www.rcom.co.in/Rcom/personal/4G/ पर महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश  और मुंबई के लिए 4 जी टैरिफ योजनाओं के प्लान अपडेट किये है जिसमे  महाराष्ट्र में  1 GB डाटा 252 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है  और में  2 GB डाटा 449 रूपये में दिए जा रहे है  हालाकि अब देखना ये है की की इस कीमत में कस्टमर ये प्लान कैसे लेते. पुराने कस्टमर के लिए जिनके प्लान अनलिमिटेड थे उनको 25 GB डाटा  4G की स्पीड में दिया जायेंगा 25 GB  के बाद 144 केबीपीएस की स्पीड से प्लान अनलिमिटेड हो जायेंगा लेकिन ये ऑफर सिर्फ CDMA से 4G अपग्रेडेशन वाले ग्राहकों को ही दी जाएँगी जिनके पोस्टपेड प्लान थे. PREPAID VOICE  और POSTPAID VOICE प्लान अभी तक रिलायंस ने वेबसाइट पर नहीं डाले है . अगर स्पीड की बात की जाए तो रिलायंस की तरफ से कहा गया है की 3G से १० गुना जादा स्पीड 4G को रहेंगी.
http://myservices.relianceada.com/4gm/
http://www.rcom.co.in/Rcom/personal/home/index.html

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.