3 जुलाई को पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी का 51 सूत्रीय युवा मेनिफेस्टो जारी होगा। इस मेनिफेस्टो को aam aadmi party के मुख्य संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जारी करेंगे. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भी युवाओं की मांगों पर खासतौर से ध्यान केन्द्रित किया था और पंजाब में भी युवाओं की समस्याओं की ओर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है।
पंजाब के युवाओं को नशे के दलदल में डुबोकर बादल सरकार उन्हें मुख्यधारा से दूर कर चुकी है, ताकि सरकार के काले कारनामों, भ्रष्टाचार, लूट, और राज्य विरोधी गतिविधियों पर सवाल पूछने वाला कोई न रहे। आम आदमी पार्टी नशे पर एक पंजाबी गीत भी लांच कर चुकी है जिसमे बादलों के नशे के कारोबार की पोल खोली गई थी. जिस राज्य का युवा सोया हो वहां सवेरा करना मुनासिब नही, और पंजाब के युवा को एक ऐसी नींद में सुलाया गया है, जो जानलेवा है। इन युवाओं को इस नींद से जगाना ज़रूरी है। अरविन्द केजरीवाल अपने इस दौरे पर पंजाब चुनावी क्रान्ति का एक और बिगुल छेड़ेंगे, जिसके बाद बादलों की नीद हराम हो जाएगी. अपने घोषणा पत्र के जारी होते ही आप चुनावी मैदान में पूरी तरह कूद जाएगी.
Post a Comment