BREAKING NEWS

Monday, July 11, 2016

‘सुल्तान’ ने तोड़ा अपना ही रिकाॅर्ड, सलमान बने बाॅक्स आॅफिस के ‘सुल्तान’

फिल्म न्यूज़ /---           

 

ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर सुलतान हाजिर हुआ और बस फिर क्या था, एक बार फिर शुरू हो गई करोड़ों की बरसात। सलमान खान स्टारर सुल्तान ने 4 दिन में 140 करोड़ रुपये की कमाई की है। ओवरसीज की 65 करोड़ रुपये की कमाई को जोड़ ले तो सुल्तान की कमाई 200 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है। पहले ही दिन सुल्तान ने करीब 37 करोड़ रुपये की कमाई की। सुल्तान का जादू दर्शकों के दिलों-दिमाग पर इस तरह छाया कि फिल्म में रिकॉर्ड बना दिया है। सुल्तान ने महज दिनों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली और एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। सुल्तान बनकर सलमान ने अपनी ही फिल्म बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब तक ईद के मौके पर रिलीज हुई बजरंगी भाईजान सबसे बड़ी कमाई करने वाली वीकेंड ओपनर थी। बजरंगी भाईजान ने इस दौरान करीब 103 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
कुल कमाई की बात की जाए तो बजरंगी भाईजान ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोरे थे। वहीं सलमान की प्रेम रत्न धन पायो को प्रेम के साथ-साथ धन भी मिला। फिल्म ने कुल 213 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके अलावा 2014 में रिलीज हुई किक ने 233 करोड़ अपने नाम किए थे। वहीं  2010 में आई दबंग ने 154 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 2014 में आई फिल्म जय हो ने 112 करोड़ बटोरे थे। बता दें कि 2009 से सलमान ईद पर लगातार अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं। हालांकि 2013 में वे चूक गए और मौका शाहरुख को मिल गया था। शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस 2013 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी जिसने पहले वीकेंड 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
फिल्म रिलीज के पहले ट्रेड पंडितों ने संकेत दिए थे कि फिल्म पहले 3 दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। ट्रेड एनालिस्ट आमोद मेहरा ने कहा था सुल्तान शुरुआती 3 दिन में ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। पहले शनिवार तक फिल्म के 150 करोड़ रुपये कमाने के चांसेज हैं। ट्रेड एनालिस्ट विनोद मिरानी के मुताबिक सलमान की लास्ट रिलीज प्रेम रतन धन पायो की तुलना में सुल्तान का बजट ज्यादा नहीं है। इस वजह से टिकट रेट भी ज्यादा नहीं बढ़ाए गए हैं। जबकि प्रेम रतन में टिकट महंगे थे। इस लिहाज से सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर (सिंगल और मल्टीप्लेक्स मिलाकर) बम्पर कलेक्शन कर सकती है। यह फिल्म बजरंगी भाईजान के रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
ट्रेड पंडित अतुल मोहन ने कहा था कि लंबे समय से कोई बड़ी फिल्म आई भी नहीं है। ऐसे में ऑडियंस को भी बेसब्री से इंतजार है। रविवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और हम देख रहे हैं कि टिकट प्राइस बढ़ने के बावजूद शोज कुछ ही घंटों में फुल हो रहे हैं। वीकेंड भी काफी लंबा है। इसलिए फिल्म आसानी से सलमान की पिछले बेस्ट कलेक्शन को 5 दिन में ही पार कर सकती है। 3 हफ्ते के अंदर ही यह 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड भी बन सकता है। दरअसल सुल्तान 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली सलमान की 10वीं फिल्म बन गई है। इस तरह सलमान ने सबसे ज्यादा बार यह कमाल करके दिखाया है। बता दें कि अब तक शाहरुख की 6, अजय देवगन की 5, अक्षय कुमार की 5, आमिर खान की 4 और रितिक रोशन की 3 फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी हैं।

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.