श्रीनगर। कश्मीर में लगातार 51 दिन से जारी कर्फ्यू सोमवार को हटा दिया गया. पुलवामा और श्रीनगर के नौहट्टा और एम.आर.गुंज पुलिस थानों के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी रहेंगे. कर्फ्यू हटाने का फैसला रविवार शाम हुई उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में लिया गया.
राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं सहित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 4 सितंबर को कश्मीर का दौरा करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करने वाले हैं. अलगाववादियों ने कर्फ्यू हटाए जाने के बावजूद बंद जारी रखने का आह्वान किया है.
अलगाववादियों ने पिछले सप्ताह जारी बयान में एक सितंबर तक बंद बढ़ाने का फैसला किया था. श्रीनगर में सभी बड़े अलगाववादी नेताओं को नजरबंद रखा गया है.
Post a Comment