
जैन समाज ने मांग की है कि विशाल खुद जैन मुनि तरुण सागर के पास जाकर मांफी मांगे। इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जैन मुनि तरुण सागर से भेंटकर आम आदमी पार्टी की ओर से माफी मांगी। इस बीच जैन मुनि ने यहां कहा कि वो विशाल ददलानी से नाराज नहीं हैं, इसलिए उनके माफी मांगने या नहीं मांगने का सवाल नहीं उठता। विशाल ददलानी जैन धर्म या उसकी मान्यताओं के बारे में कुछ नहीं जानते हैं।
दरअसल शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन के अंदर जैन मुनि तरुण सागर का प्रवचन हुआ था। इस दौरान जैन मुनि ने कन्या भ्रूणहत्या, धर्म और राजनीति के मेल, से लेकर पाकिस्तान जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। जैन परम्परा के मुताबिक तरुण सागर निर्वस्त्र थे और इसी पर डडलानी ने आपत्तिजनक ट्वीट किया। जिसके बाद से ही ये बखेड़ा खड़ा हुआ।
Post a Comment