स्वाइन फ्लू से प्रदेश की पहली मौत जबलपुर में हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। पिछले एक हफ्ते में स्वाइन फ्लू के पांच संदिग्ध मरीज आए थे, जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीजों पर नजर रखनी शुरू कर दी है। अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के वायरस से निपटने आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। एक दिन पहले सिवनी जिले के लखनादौन की 30 साल की महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हुई थी।
जनवरी से मार्च के बीच H1-N1 के 60 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए थे। जिनमें से 17 पॉज़िटिव और 10 संदिग्ध मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस वायरस की चपेट में आने से पिछले तीन साल में सिर्फ महाकौशल इलाके में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Post a Comment