बुलढाणा। -
खामगाव तहसील में पाळा यहाँ पर निनाभाऊ कोकरे प्राथमिक और माध्यमिक आश्रमशाळा है . उसमे पहिली से लेकर दसवी तक क्लासेस होते है .
यही पर कई नाबालिग आदिवासी छात्राओं से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस विभाग ने इस मामले में 11 लोगों को फ़िलहाल अरेस्ट किया है, जिसमें स्कूल का हेडमास्टर भी शामिल है। इन आरोपियों पर 12 नाबालिग आदिवासी छात्राओं से रेप के आरोप है। महाराष्ट्र के सीएम श्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है।
सीएम ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बता दें कि निनाधि आश्रम एक सरकारी स्कूल है। इसमें पहली क्लास से दसवीं तक के छात्राओं को पढ़ाया जाता है। यहां पर गरीब आदिवासी बच्चों को रखकर पढ़ाया जाता था। पुलिस ने सिर्फ एक लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। उसकी उम्र करीब 12 साल बताई जा रही है। इस मामले की जांच के लिए 6 लोगों की SIT की टीम गठित की गई है।
खामगाव तहसील में पाळा यहाँ पर निनाभाऊ कोकरे प्राथमिक और माध्यमिक आश्रमशाळा है . उसमे पहिली से लेकर दसवी तक क्लासेस होते है .
यही पर कई नाबालिग आदिवासी छात्राओं से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस विभाग ने इस मामले में 11 लोगों को फ़िलहाल अरेस्ट किया है, जिसमें स्कूल का हेडमास्टर भी शामिल है। इन आरोपियों पर 12 नाबालिग आदिवासी छात्राओं से रेप के आरोप है। महाराष्ट्र के सीएम श्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है।
सीएम ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बता दें कि निनाधि आश्रम एक सरकारी स्कूल है। इसमें पहली क्लास से दसवीं तक के छात्राओं को पढ़ाया जाता है। यहां पर गरीब आदिवासी बच्चों को रखकर पढ़ाया जाता था। पुलिस ने सिर्फ एक लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। उसकी उम्र करीब 12 साल बताई जा रही है। इस मामले की जांच के लिए 6 लोगों की SIT की टीम गठित की गई है।
यांचा विरुद्ध गुन्हा दखल झाल्याची प्राथमिक माहिती समोर आली आहे
*दीपक कोकरे – आश्रमशाळा मदतनीस
*विजय कोकरे – क्लार्क
*ललिता वजिरे – वसतीगृह अधीक्षक
*मंथन कोकरे – स्वयंपाकी
*राऊत मावशी – स्वयंपाकी
*इतूसिंग पवार – मुख्य आरोपी
*भरत लाहुडकर – मुख्याध्यापक
*दिगंबर खरात – शिक्षक
*स्वप्नील लाठे – प्रयोगशाळा सहाय्यक
*नारायण आंबोरे – वसतीगृह अधीक्षक
Post a Comment