NGT (एनजीटी) ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़े हालात पर केंद्र और केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है। एनजीटी ने कहा है कि दोनों ही सरकारें उचित कदम नहीं उठा रही हैं। एनजीटी ने कहा कि दोनों ही सरकारें दिल्ली की निरंतर प्रदूषित वातावरण को लेकर सही कदम नहीं उठा रहे हैं।
वहीं दिल्ली सरकार ने कहा कि प्रदूषण को लेकर उसने गुरुवार को दो मीटिंग की। एनजीटी ने कहा कि आपके मीटिंग करने से क्या होगा। एनजीटी ने कहा कि आप ऐसा कोई काम बताइए जो प्रदुषण को कम करने के लिए किया गया हो। दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली मे प्रदूषण के बढ़ने की मुख्य वजह क्रॉप बर्निंग है।
एनजीटी ने कहा ह कि दिल्ली में प्रदुषण बढ़ने के बहुत सारे कारण हैं। एनजीटी ने कहा कि 10 साल पुरानी डीजल गाडियों को भी दिल्ली से नहीं हटाया जा सका है। प्रदूषण जानलेवा है इसके बारे में हमें सोंचना चाहिए। बता दें कि दिल्ली में धुएं के कारण दृश्यता पर असर पड़ा है। जिसकी वजह से कई स्कूलों को बंद भी करना पड़ा है।
Post a Comment