कानपुर के पास फिर बड़ा ट्रेन हादसा, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की 14 बोगियां डिरेल
Posted by
vidarbha
on
10:00:00 AM
in
विशेष प्रतिनिधी- (शहेजाद खान)
|
विशेष प्रतिनिधी- (शहेजाद खान)
भारत में ट्रेन हादसा तो जैसे आम बात हो गई है। पिछले माह कानपुर के पाक हुए ट्रेन हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन बावजूद उसके रेल प्रशासन अपनी गलतियों से सिख नहीं ले रहा। बुधवार की सुबह 5 बजे कानपुर के पास रूरा स्टेशन पर सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की कम से कम 14बोगियां डिरेल हो गईं। बताया जा रहा है कि ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं जबकि दो बोगियां एक नहर में गिर गईं। हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रहीहै। रेस्क्यू टीम्स हादसे वाली जगह पर पहुंच गई हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फिलहाल 15 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है जिनमें ट्रेन का गार्ड भी शामिल है। कानपुर डिविजन ऑफिशल ने बताया कि बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12988) की 14 बोगियां डिरेल हो गईं।
Post a Comment