नई दिल्ली-
प्रसिद्ध प्रसिद्ध अभिनेता मीथुन चक्रवर्ती ने आज सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने इसकी वजह अपनी खराब सेहत बताई है। टीएमसी से सांसद बने मिथुन का फिलहाल, डेढ़ साल का टाइम बचा था। वे राज्यसभा में कई बार अर्जी देकर छुट्टी की मांग कर चुके थे। घोटाले में नाम आने पर भी की थी इस्तीफे की पेशकश. बता दें कि शारदा चिट फंड स्कैम में नाम आने के बाद भी 66 साल के मिथुन ने इस्तीफे की पेशकश की थी। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- मिथुन के साथ उनके रिश्ते पहले जैसे ही बने रहेंगे। उनकी जगह कौन सांसद बनेगा, ये तय नहीं है।
Monday, December 26, 2016
मिथुन चक्रवर्ती जी का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा
Posted by vidarbha on 5:00:00 PM in नई दिल्ली- | Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment