*अमरावती- (शहेजाद खान)*
प्रमुख हारनेवालों में पुरूषोत्तम बजाज, मुन्ना गुप्ता, प्रवीण हरमकर जिन्हें 3 रे नंबर पर फेका गया , मिलींद बांबल, निवर्तमान महापौर रीना नंदा, अपक्ष विद्यमान नगरसेवक प्रदीप बाजड,भूषण बनसोड, इमरान अशरफी, प्रदीप दंदे,संजय अग्रवाल, अरूण जयस्वाल,नितिन देशमुख, नंदकिशोर व-हाडे, शिवसेना के विद्यमान नगरसेविका स्वामी अमोल निस्ताने, कांचनताई ग्रेसपुंजे,राजू महल्ले, रामा सोलंके, अविनाश मार्डीकर,अमोल ठाकरे, रफ्फु पत्रकार, डॉ. राजेंद्र तायडे यह चुनाव हारें. भाजपा ने आज लगभग सभी हिंदु बहुल इलाकों में शानदार प्रदर्शन किया.अंबापेठ, संत गाडगेबाबा, महेंद्र कालोनी, विलास नगर,मोरबाग, जवाहर स्टेडियम, रूख्मिनी नगर,गडगडेश्वर, राजापेठ, साईनगर इन प्रभागों मेंं भाजपा को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी और साबित भी वहीं हुआ. आज भाजपा के नेताओं में भी जबर्दस्त उत्साह दिखाई दिया.हालाकि बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया ये बात तो मायने रखी हुई है ही साथ ही साथ MIM की अमरावती मनपा में एन्ट्री पर भी अनेको के नजर में है
the Nationalist Congress Party (NCP) failed to open its account.
Post a Comment