BREAKING NEWS

Wednesday, February 15, 2017

लक्ष्मी पान मटेरियल में चोरी

परतवाड़ा  / प्रमोद नैकेले /-



 स्थानीय श्याम टाकीज के बाजू स्थित लक्षमी पान मटेरियल में आज बुधवार के अल सुबह 3 से 4 बजे के दरमियान चोरी हो गई । अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया । चोर दुकान में से सिगरेट के कुछ बांदे और चिल्लर नगद रकम तीन - चार हजार इस प्रकार 7 से 8 हजार का माल लेकर उड़न छू हो गए ।सुबह 6 बजे एक नागरिक संतोष शिंदे ने दुकान के शटर टूटे देखे तो उसने दुकान संचालक संतोष रेवलानी को इसकी सूचना दी । संतोष द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है ।दुकान के मालिक बिरजू रेवलानी किसी काम से बाहेरगाँव गये हुए है । आगे पुलिस ने इस संदर्भ में चोरी का अपराध दर्ज किया है ।थानेदार किरण वानखड़े मामले की जांच कर रहे है ।

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.