BREAKING NEWS

Tuesday, March 21, 2017

अध्यक्ष बनें कांग्रेस के नितिन गोंडाने - उपाध्यक्ष पद के लिए शिवसेना के दत्ता ढोमणे को चुना गया

अमरावती- (शहेजाद खान)

हाल ही में जिला परिषद सदस्य चुनाव के बाद आज कांग्रेस, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस की युती के बीच पदाधिकारियों के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के नितिन गोंडाणे ३२ वोट लेकर ६ वोटों से जीते.इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए शिवसेना के दत्ता ढोमणे को चुना गया. अध्यक्ष,उपाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पिठासीन अधिकारी एसडीओ इब्राहीम चौधरी और तहसीलदार सुरेश बगले की उपस्थिती में ली गई. अध्यक्ष पद के लिए चांदूररेल्वे के कांग्रेस प्रत्याशी नितिन गोंडाणे व भाजपा के शरद मोहोड़ ने नामांकन दायर किया था. कूल ५९ वोटों में से कांग्रेस के नितिन गोंडाणे को ३२ वोट प्राप्त हुए.शरद मोहोड़ को २६ वोट.

एक सदस्य तटस्थ रहने के कारण नितिन गोंडाणे ६ वोटों से अध्यक्ष पद के लिए चुने गये. यह प्रक्रिया सदस्यों द्वारा हाथ खडी कर पूरी की गई.अध्यक्ष पद के लिए एसटी जाती प्रवर्ग के लिए आरक्षण था तथा उपाध्यक्ष पद के लिए ओपन रखा गया था. इसमें उपाध्यक्ष पद के लिए शिवसेना के दत्ता ढोमणे और प्रहार की योगिता जयस्वाल ने नामांकन दायर किया था.इसमें भी अध्यक्ष पद की तरह शिवसेना के दत्ता ढोमणे को ३२ वोट और प्रहार की योगिता जयस्वाल को २६ वोट मिलें, जबकि एक सदस्य तटस्थ रहने से दत्ता ढोमणे ने ६ वोटों से जीत हासिल की हैं.

यह चुनाव के बाद कांग्रेस के नितिन गोंडाणे को अध्यक्ष पद पर और शिवसेना के दत्ता ढोमणे को उपाध्यक्ष पद के लिए चुने जाने पर उनके समर्थकों ने जिला परिषद सभागृह के बाहर मैदान परिसर में जमकर ढोलबाजे के साथ आतिषबाजी और गुलाल के साथ विजयी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी. इस समय सांसद आनंदराव अडसूल, चांदुर रेलवे के विधायक वीरेंद्र जगताप, विधायक एड. यशोमति ठाकुर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक संजय बंड ने चुने गये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी.

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.