एक सदस्य तटस्थ रहने के कारण नितिन गोंडाणे ६ वोटों से अध्यक्ष पद के लिए चुने गये. यह प्रक्रिया सदस्यों द्वारा हाथ खडी कर पूरी की गई.अध्यक्ष पद के लिए एसटी जाती प्रवर्ग के लिए आरक्षण था तथा उपाध्यक्ष पद के लिए ओपन रखा गया था. इसमें उपाध्यक्ष पद के लिए शिवसेना के दत्ता ढोमणे और प्रहार की योगिता जयस्वाल ने नामांकन दायर किया था.इसमें भी अध्यक्ष पद की तरह शिवसेना के दत्ता ढोमणे को ३२ वोट और प्रहार की योगिता जयस्वाल को २६ वोट मिलें, जबकि एक सदस्य तटस्थ रहने से दत्ता ढोमणे ने ६ वोटों से जीत हासिल की हैं.
यह चुनाव के बाद कांग्रेस के नितिन गोंडाणे को अध्यक्ष पद पर और शिवसेना के दत्ता ढोमणे को उपाध्यक्ष पद के लिए चुने जाने पर उनके समर्थकों ने जिला परिषद सभागृह के बाहर मैदान परिसर में जमकर ढोलबाजे के साथ आतिषबाजी और गुलाल के साथ विजयी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी. इस समय सांसद आनंदराव अडसूल, चांदुर रेलवे के विधायक वीरेंद्र जगताप, विधायक एड. यशोमति ठाकुर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक संजय बंड ने चुने गये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी.
Post a Comment