नई दिल्लीः शाओमी ने आज अपने फैबलेट Mi Max का सक्सेसर Mi Max 2 लॉन्च कर दिया. इस नए स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च किया है ये भारत सहित दूसरे बाजारों में कब तक आएंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. Mi Max 2 में जबरदस्त बैटरी दी गई है.
शाओमी Mi Max 2 दो वैरिएंट स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होंगे. इसके 64 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,699 युआन और 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,999 युआन रखी गई है. जून से ये चीनी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Mi Max 2 के कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. इसके अलावा 5 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. सबसे बड़ी खासियत इस स्मार्टफोन की ये है कि इसमें 5300mAh की बैटरी दी गई है.
Mi Max 2 में Mi Max की तरह ही पूरी मेटल बॉडी दी गई है. इसमें क्विक चार्जिंग 3.0 तकनीक दी गई है जो 68 फीसदी तक बैटरी महज 1 घंटे में चार्ज कर देता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो दिन तक का बैकअप देती है.
Post a Comment