BREAKING NEWS

Sunday, June 18, 2017

पाकिस्तान के हाथों भारत को मिली करारी हार-इंडियन टीम  158 पर ऑल आऊट - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017




पाकिस्तान के हाथों भारत को मिली करारी हार-इंडियन टीम  158 पर ऑल आऊट - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017



पाकिस्तान ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 180 रन से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए और जवाब में भारत को महज 30.3 ओवरों में ही 158 रन पर समेट दिया. पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को खेल के हर क्षेत्र में मात देते हुए बड़ी जीत दर्ज की. ये किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2003 के वर्ल्ड कप में 125 रन से हराया था..
भारत के लिए हार्दिक पंड्या को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका. पंड्या ने 43 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 रन की तूफानी पारी खेली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हसन अली ने 3-3 और शादाब खान ने 2 विकेट लिए..
जीत के लिए मिले 339 रन के बड़े लक्ष्य के जवाब में भारतीय बैटिंग लाइन अप पूरी तरह बिखर गई और हार्दिक पंड्या को छोड़कर कोई और बल्लेबाज टिक नहीं पाया. मोहम्मद आमिर ने 9 ओवर के अंदर ही भारत के लिए ये मैच खत्म कर दिया..

उन्होंने तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को जीरो रन पर एलबीडब्ल्यू किया. तीसरे ओवर में विराट कोहली (5) को एक बेहतरीन गेंद पर शादाब खान के हाथों कैच आउट कराया और फिर नौवें ओवर में शिखर धवन (21) को आउट करके भारत का स्कोर 33/3 कर दिया और भारत की चुनौती लगभग खत्म कर दी..
इसके बाद तो भारत ने लगातर विकेट गंवाए, युवराज सिंह (22) 54 के स्कोर पर इसी स्कोर पर धोनी 4 रन बनाकर, 72 के स्कोर पर केदार जाधव 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पंड्या ने धुआंधार बैटिंग की और शादाब खान के एक ओवर में तीन लगातार छक्के जड़ते हुए 23 रन ठोक डाले. उन्होंने महज 32 गेंदों में ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की..

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.