BREAKING NEWS

Tuesday, April 12, 2016

पुत्तिंगल देवी मंदिर के सामने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

विशेष प्रतिनीधी- (शहेजाद खान)-/


 



 केरल के पुत्तिंगल देवी मंदिर हादसे के दूसरे दिन पुलिस ने तीन कारों और एक मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। मंदिर के समीप स्थित अत्तिंगल में एक गोदाम से सोमवार को 100 किलो विस्फोटक और तीन कारों में भरा आतिशबाजी का सामान बरामद किया गया। हादसे की जांच करने पहुंचे मुख्य विस्फोटक नियंत्रक सुदर्शन कमल ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान सभी नियम-कायदों को ताक पर रख दिया गया था। कमल और उनके साथ नागपुर से आए अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने मलबे से नमूने ले लिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पटाखे बनाने में प्रतिबंधित रसायनों का इस्तेमाल किया गया था। मृतकों की संख्या 112 हुई पुत्तिंगल मंदिर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है, जबकि 24 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। केरल सरकार ने आग और धमाके की जांच अपराध शाखा को सौंपी है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर पांच को हिरासत में ले लिया। इनमें मंदिर कमेटी के सदस्य व आतिशबाजी के दो ठेकेदारों- सुरेंद्रन और कृृष्णकुट्टी के कर्मचारी शामिल हैं। हादसे में मारे गए 14 लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान मुश्किल हो रही है। उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। आतिशबाजी पर रोक का सुझाव केरल हाई कोर्ट के जस्टिस वी. चितंबरेश ने कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर उच्च क्षमता के पटाखों पर तत्काल रोक का सुझाव दिया है। इस सिलसिले में उन्होंने अदालत से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। जज के इस पत्र को हाई कोर्ट ने जनहित याचिका मान लिया है। कोर्ट इस पर संभवत: मंगलवार को सुनवाई करेगा। पक्ष में नहीं देवासम बोर्ड केरल में 1255 मंदिरों का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवासम बोर्ड ने कहा कि वह मंदिरों में आतिशबाजी की परंपरा पर पूरी तरह रोक के पक्ष में नहीं है। बोर्ड के अध्यक्ष प्रायार गोपालकृृष्णन ने कहा कि आतिशबाजी सरकारी और अदालती आदेशों का पालन करते हुए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजामों के साथ होना चाहिए। चार साल से विस्फोटक के खिलाफ लड़ रहीं जंग पुत्तिंगल मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर रहने वाली बुजुर्ग महिला पंकजाक्षी पिछले चार साल से विस्फोट के इस्तेमाल के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं। चार साल पहले विस्फोटक से हुए हादसे के चलते उनका घर तबाह हो गया था। तब से विस्फोटक के इस्तेमाल के खिलाफ उनकी जंग जारी है। उन्होंने कहा कि मंदिर के कुछ अधिकारियों ने उनकी अावाज में आवाज मिलाई थी, लेकिन आज तक विस्फोटक के इस्तेमाल के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया।

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.