BREAKING NEWS

Tuesday, May 10, 2016

चांदूर रेल्वे ब्राह्मण सभा की और से भगवान परशुरामजी की महाआरती.राम मंदिर मे युवाओं ने किया आयोजन


चांदुर रेल्वे- (शहेजाद  खान)-/





अक्षयतृतीया के शुभ मुहूर्त पर सोमवार श्याम सात बजे स्थानिक राम मंदिर में भगवान परशुरामजी की पुजा अर्चना कर समाज के जेष्ठा प.मिठूठ महाराज कलावटे,वंसतराव लांबे, विनोद तिवारी, राजेश जोशी, रवींद्र जोशी, रमाकांत शर्मा के हाथो महाआरती की  गई. सभी के लिए प्रसाद तथा शरब का प्रबंध किया गया थ. भगवान परशुरामजी के प्रतिमा को युवा आर्टस कलाकार सुयोग कलावटे ने अपने हाथों से सजाया था. भगवान परशुरामजी की यह झाँकी सुंदर मनमोहक दिख रही थी. सभा को जेष्ठ महानुभावों ने अपने मौलिक विचारों से संबोधित कर मार्गदर्शन किया की ब्राम्हण संघटन के माध्यम से युवा समाज के हर कार्य में अग्रेसर रहकर समाज के प्रति अपना दायित्व निभाये तथा समाज के सभी बांधव भगवान परशुरामजी के आशीर्वाद से उत्तरोत्तर प्रगती करने का आवाहन किया. इस शुभ अवसर पर शहर के सभी शाखाओं के जेष्ठ समाज बांधव, महिला, युवक, युवतियां बडी संख्या में उपस्थित थे  सौ.नंदा जोशी, सौ.अनुपमा तिवारी,सौ.अलका कलावटे, सौ मिश्रा, सौ संतोश जोशी, दिक्षा तिवारी, मोनु वाजपेयी,सौ.पाठक संजना कलावटे तथा प.सिताराम दुबे, प.संजय पांडे, प.विजय कलावटे, मुळे सर,गोपाल जोशी,अजय मिश्रा, विश्वनाथ मिश्रा, मुन्ना शर्मा, राजू कलावटे, दत्ता जोशी, रविशंकर दिक्षित, कमलाकर पुनतांबेकर,रावसाहेब देशमुख, घीकेसाहेब, पारगावकर, भूषण जोशी, किरण पुंताबेकर, भरत कलावटे, प्रशांत जोशी, रजत तिवारी, शुभम दुबे, धिरज कलावटे, अंकुश जोशी, मोनु मिश्रा, आशिष जोशी, विजय उपाध्ये,विजय कलावटे,अभिजित तिवारी रविन्द्र कलावटे,सौरभ लांबे, गोपाल कलावटे, पत्रकार गुड्डू शर्मा आदी ने परशुराम जंयती के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया.

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.