BREAKING NEWS

Tuesday, May 10, 2016

अकबर रोड का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर करो - भाजपा सांसद श्री सुब्रमण्‍यम स्वामी

दिल्ली /-- 
 

भाजपा की ओर से अब दिल्‍ली के लुटियंस जोन स्थित अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग उठी है। भाजपा नेता श्री सुब्रह्मण्यम स्वामी ने न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत में कहा है कि राणा प्रताप एक निर्भीक योद्धा थे। उन्होंने किसी बाहरी ताकत के आगे नहीं झुके। इसलिए उनके त्याग और बलिदान को देखते हुए उनके सम्मान में अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड किया जाना चाहिए। स्वामी ने कहा कि लुटियंस जोन में 33 फीसदी मार्गों के नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर है।  उन्‍होंने कहा कि प्रताप के चचेरे भार्इ ने अकबर के सामने घुटने टेक दिए थे। उन्‍होंने राणा प्रताप से कहा था कि वे समझौता कर लें लेकिन उन्‍होंने मना कर दिया। प्रताप ने कहा कि वे घास की बनी रोटी खा लेंगे इसलिए वे अकबर रोड का नाम बदलने की मांग करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार से अकबर रोड का नाम बदलने की मांग की है। खट्टर ने वीके सिंह से मुलाकात कर मांग की है कि दिल्ली में अकबर रोड का नाम महाराणा प्रताप के नाम से रखने के लिए कोशिश करें
भाजपा की ओर से अब दिल्‍ली के लुटियंस जोन स्थित अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग उठी है। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत में कहा है कि राणा प्रताप एक निर्भीक योद्धा थे। उन्होंने किसी बाहरी ताकत के आगे नहीं झुके। इसलिए उनके त्याग और बलिदान को देखते हुए उनके सम्मान में अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड किया जाना चाहिए। स्वामी ने कहा कि लुटियंस जोन में 33 फीसदी मार्गों के नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर है।
उन्‍होंने कहा कि प्रताप के चचेरे भार्इ ने अकबर के सामने घुटने टेक दिए थे। उन्‍होंने राणा प्रताप से कहा था कि वे समझौता कर लें लेकिन उन्‍होंने मना कर दिया। प्रताप ने कहा कि वे घास की बनी रोटी खा लेंगे इसलिए वे अकबर रोड का नाम बदलने की मांग करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार से अकबर रोड का नाम बदलने की मांग की है। खट्टर ने वीके सिंह से मुलाकात कर मांग की है कि दिल्ली में अकबर रोड का नाम महाराणा प्रताप के नाम से रखने के लिए कोशिश करें।
- See more at: http://www.jansatta.com/national/rename-akbar-road-name-on-maharana-pratap-demands-subramanian-swamy/93645/?utm_source=JansattaHP&utm_medium=referral&utm_campaign=slider4referral#sthash.sLJjwsLb.dpuf
डफडभाजपा की ओर से अब दिल्‍ली के लुटियंस जोन स्थित अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग उठी है। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत में कहा है कि राणा प्रताप एक निर्भीक योद्धा थे। उन्होंने किसी बाहरी ताकत के आगे नहीं झुके। इसलिए उनके त्याग और बलिदान को देखते हुए उनके सम्मान में अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड किया जाना चाहिए। स्वामी ने कहा कि लुटियंस जोन में 33 फीसदी मार्गों के नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर है।
उन्‍होंने कहा कि प्रताप के चचेरे भार्इ ने अकबर के सामने घुटने टेक दिए थे। उन्‍होंने राणा प्रताप से कहा था कि वे समझौता कर लें लेकिन उन्‍होंने मना कर दिया। प्रताप ने कहा कि वे घास की बनी रोटी खा लेंगे इसलिए वे अकबर रोड का नाम बदलने की मांग करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार से अकबर रोड का नाम बदलने की मांग की है। खट्टर ने वीके सिंह से मुलाकात कर मांग की है कि दिल्ली में अकबर रोड का नाम महाराणा प्रताप के नाम से रखने के लिए कोशिश करें।
- See more at: http://www.jansatta.com/national/rename-akbar-road-name-on-maharana-pratap-demands-subramanian-swamy/93645/?utm_source=JansattaHP&utm_medium=referral&utm_campaign=slider4referral#sthash.sLJjwsLb.dpuf

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.