मध्य प्रदेश /---
सभी संकायों की मेरिट लिस्ट में 134 विद्यार्थी शामिल हैं। 69.33 फीसदी नियमित और 31.27 फीसदी स्वाध्यायी विद्यार्थी पास हुए। शासकीय स्कूलों का रिजल्ट 73.94 फीसदी और निजी स्कूलों का 63.66 फीसदी रहा। नियमित विद्यार्थियों में 65.81 फीसदी छात्र और 73.78 फीसदी छात्राएं पास हुईं। परीक्षा परिमणामों की घोषणा के दौरान मेरिट में आए विद्यार्थी भी सभागार में उपस्थित रहे। इस दौरान मेरिट में आए सभी छात्रों को सम्मान भी किया गया।
www.mpbse.nic.in और www.mpresults.nic.in
माध्यमिक शिक्षा मंडल मतलब कक्षा बारह वी का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। इस वर्ष 69.33 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। इस बार हायर सेकंडरी में करीब पौने आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम सभी संकायों की मेरिट लिस्ट में 134 विद्यार्थी शामिल हैं। 69.33 फीसदी नियमित और 31.27 फीसदी स्वाध्यायी विद्यार्थी पास हुए। शासकीय स्कूलों का रिजल्ट 73.94 फीसदी और निजी स्कूलों का 63.66 फीसदी रहा। नियमित विद्यार्थियों में 65.81 फीसदी छात्र और 73.78 फीसदी छात्राएं पास हुईं। परीक्षा परिमणामों की घोषणा के दौरान मेरिट में आए विद्यार्थी भी सभागार में उपस्थित रहे। इस दौरान मेरिट में आए सभी छात्रों को सम्मान भी किया गया।
Post a Comment