नई दिल्ली। ---
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कानून को दर-किनार कर अपने बेटे की शादी नाबालिग लड़की से करवा दी, सूत्रों के अनुसार इस शादी में झारखंड सीएम भी आने वाले थे लेकिन किसी कारण से वह शादी में शरीक नहीं हो पाए।
दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा अपने आप कानून तोड़ने में आगे है, ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी की जिस लड़की से शादी हुई है मात्र 11 साल की है, लड़की के स्कूली कागजों में जन्म तिथि 2005 लिखी हुई है। देश में बाल विवाह प्रथा पर रोक और इसपर क़ानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। गौरतलब है कि इस नेता के बेटे पर एक नाबालिग ने पहले ही यौन शोषण का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस ने आठ दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया है इससे साफ़ नजर आता है कि मामले में राजनीतिक दबाब के चलते भाजपा नेता के पुत्र को बचाया जा रहा है। आरोप लगने पर भी यह नेता पुत्र बाज नहीं आया और उसने 11 साल की नाबालिग लड़की से शादी कर ली। लोगों का कहना है मुख्यमंत्री रघुवर दास नाबालिग लड़की से शादी होने की वजह से इस शादी समारोह में आने से बचे है जबकि भाजपा के नेताओं का पूरा दिन उनके आदर संस्कार की तैयारियों में गुजर गया। मुख्यमंत्री के समारोह में भाग लेने की सूचना सीएम हाउस से थी, बुधवार को कार्यक्रम में दिन के 3:55 में उन्हें हेलीकाॅप्टर से बोआरीजोर के डूमरकोल आना था, वहां से इटहरी गांव में ताला मरांडी के बेटे की प्रीतिभोज समारोह में शामिल होने के बाद उन्हें 5:05 में भोगनाडीह लौटना था। भाजपा सिर्फ अन्य दलों के लिए बड़ी-बड़ी बात करती है लेकिन स्वयं कानून की धज्जी उड़ाने में सबसे आगे है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कानून को दर-किनार कर अपने बेटे की शादी नाबालिग लड़की से करवा दी, सूत्रों के अनुसार इस शादी में झारखंड सीएम भी आने वाले थे लेकिन किसी कारण से वह शादी में शरीक नहीं हो पाए।
दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा अपने आप कानून तोड़ने में आगे है, ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी की जिस लड़की से शादी हुई है मात्र 11 साल की है, लड़की के स्कूली कागजों में जन्म तिथि 2005 लिखी हुई है। देश में बाल विवाह प्रथा पर रोक और इसपर क़ानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। गौरतलब है कि इस नेता के बेटे पर एक नाबालिग ने पहले ही यौन शोषण का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस ने आठ दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया है इससे साफ़ नजर आता है कि मामले में राजनीतिक दबाब के चलते भाजपा नेता के पुत्र को बचाया जा रहा है। आरोप लगने पर भी यह नेता पुत्र बाज नहीं आया और उसने 11 साल की नाबालिग लड़की से शादी कर ली। लोगों का कहना है मुख्यमंत्री रघुवर दास नाबालिग लड़की से शादी होने की वजह से इस शादी समारोह में आने से बचे है जबकि भाजपा के नेताओं का पूरा दिन उनके आदर संस्कार की तैयारियों में गुजर गया। मुख्यमंत्री के समारोह में भाग लेने की सूचना सीएम हाउस से थी, बुधवार को कार्यक्रम में दिन के 3:55 में उन्हें हेलीकाॅप्टर से बोआरीजोर के डूमरकोल आना था, वहां से इटहरी गांव में ताला मरांडी के बेटे की प्रीतिभोज समारोह में शामिल होने के बाद उन्हें 5:05 में भोगनाडीह लौटना था। भाजपा सिर्फ अन्य दलों के लिए बड़ी-बड़ी बात करती है लेकिन स्वयं कानून की धज्जी उड़ाने में सबसे आगे है।
Post a Comment