नई दिल्ली।
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नजीब जंग को पत्र लिखकर एसीबी ( एंटी करप्शन ब्यूरो) से जांच की मांग की उन्होंने लिखा नजीब जंग जी दिल्ली सरकार ने सोलर पॉलिसी की घोषणा कर दी है अब जंग जी आप एसीबी से बोलकर सत्येंद्र जैन पर एफआईआर दर्ज करवा दीजिये। इस पॉलिसी का कई आरडब्लूए ने स्वागत किया है और यू. एन. क्लाइमेंट चेंज ने भी इसकी तारीफ की है अब इतनी बेहतर योजना बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन पर मोदी जी से बोलकर सीबीआई की रेड डलवा दीजिये, आखिर उन्होंने इतना अच्छा काम कैसे कर दिया। आजकल नजीब जी आपसे मोदी जी बहुत खुश है एम. एम. खान हत्या मामले में भाजपा सांसद महेश गिरी और भाजपा के पूर्व विधायक कंवर सिंह तंवर का नाम आया था पर आपने दोनों को बचा लिया, उनसे पुलिस की पूछताछ भी नहीं करने दी। आपकी वजह से मोदी जी दिल्ली में पूरी तरह आश्वत है कि दिल्ली में भाजपा के लोग कितनी भी गुंडागर्दी करे उनका बाल भी बांका नही होगा, जबकि आप झूटे मामलों में आप विधायकों को फ़साते रहेंगे। पत्र के आखिरी में केजरीवाल ने लिखा उम्मीद करता हूं जंग जी मोदी जी से बोलकर एसीबी और सीबीआई को सोलर पॉलिसी की जांच के लिए जल्दी भेजेंगे।
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नजीब जंग को पत्र लिखकर एसीबी ( एंटी करप्शन ब्यूरो) से जांच की मांग की उन्होंने लिखा नजीब जंग जी दिल्ली सरकार ने सोलर पॉलिसी की घोषणा कर दी है अब जंग जी आप एसीबी से बोलकर सत्येंद्र जैन पर एफआईआर दर्ज करवा दीजिये। इस पॉलिसी का कई आरडब्लूए ने स्वागत किया है और यू. एन. क्लाइमेंट चेंज ने भी इसकी तारीफ की है अब इतनी बेहतर योजना बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन पर मोदी जी से बोलकर सीबीआई की रेड डलवा दीजिये, आखिर उन्होंने इतना अच्छा काम कैसे कर दिया। आजकल नजीब जी आपसे मोदी जी बहुत खुश है एम. एम. खान हत्या मामले में भाजपा सांसद महेश गिरी और भाजपा के पूर्व विधायक कंवर सिंह तंवर का नाम आया था पर आपने दोनों को बचा लिया, उनसे पुलिस की पूछताछ भी नहीं करने दी। आपकी वजह से मोदी जी दिल्ली में पूरी तरह आश्वत है कि दिल्ली में भाजपा के लोग कितनी भी गुंडागर्दी करे उनका बाल भी बांका नही होगा, जबकि आप झूटे मामलों में आप विधायकों को फ़साते रहेंगे। पत्र के आखिरी में केजरीवाल ने लिखा उम्मीद करता हूं जंग जी मोदी जी से बोलकर एसीबी और सीबीआई को सोलर पॉलिसी की जांच के लिए जल्दी भेजेंगे।
Post a Comment