आम आदमी पार्टी की झारखंड राज्य इकाई के प्रतिनिधि दल का दो दिवसीय वर्कशॉप मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुआ। 17 और 18 जुलाई को आयोजित हुए इस दो दिवसीय वर्कशॉप में आम आदमी पार्टी की झारखंड इकाई के सभी ज़िला प्रभारी और ज़ोनल ऑबज़र्वर ने हिस्सा लिया।
इस दो दिवसीय वर्कशॉप में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और कपिल मिश्रा ने सभी प्रतिनिधियों को दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और साथ ही सरकार की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया। वर्कशॉप के दूसरे दिन पार्टी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष, दिल्ली के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार आशीष तलवार और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दीपक बाजपेई ने झारखंड राज्य के सभी प्रतिनिधियों को संगठन निर्माण, प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया के महत्व और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के बारे में ट्रेनिंग दी। झारखंड राज्य के सभी प्रतिनिधियों ने इस वर्कशॉप को काफ़ी लाभदायक बताया और कहा कि इससे उन्हे अपने राज्य में काम करने में काफ़ी मदद मिलेगी और वो अपने राज्य में पार्टी के संगठन विस्तार में यहां से मिले अनुभव को क्रियान्वित करेंगे।
Post a Comment