व्हाट्सऐप आज की तारीख में दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने इस ऐप को 2014 में 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था। मज़ेदार बात यह है कि लोकप्रियता के लिहाज दूसरे स्थान पर फेसबुक का अपना मैसेंजर ऐप काबिज है। हम और आप हर दिन व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बारे में कई ऐसी चीज़ें हैं जिससे हम अवगत नहीं हैं।
ओपन विस्पर सिस्टम द्वारा डेवलप किए इनक्रिप्शन प्रोटोकॉल का इस्तेमाल पहले भी कई मैसेजिंग टूल के द्वारा किया जा चुका है। अब व्हाट्सऐप द्वारा भेजे गए मैसेज भी पूरी तरह से इनक्रिप्टेड होते हैं। इसका मतलब है कि कोई भी हैकर या सरकार आपकी निजता का उल्लंघन नहीं कर सकते। मतलब आपके मैसेज को गैर-कानूनी तरीके से पढ़ा नहीं जा सकता।
Post a Comment