बरेली।
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असुद्दीन ओवैसी रविवार को
बरेली पहुंचे जहां उन्होंने दरगाह आला हजरत पर चादरपोशी की और नबीरे आला
हजरत और आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान से मुलाकात की।
मौलाना तौकीर रजा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने
कश्मीर मुद्दे को लेकर केंद्र और जम्मू कश्मीर की सरकार पर जमकर निशाना
साधा। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी सलाह दी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारी फिक्र करना छोड़ दें और पाकिस्तान की
चिंता करें क्योंकि वहां भी बहुत सी परेशानियां हैं, उनकी और ध्यान दें
नवाज शरीफ। इसके साथ ही उन्होंने कर्फ्यू में राहत देने की बात भी कही।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्लियामेंट में कहा है कि जब भी
कोई आतंकी मारा जा रहा था उसके नमाजे जनाजा में हजारों लोग शिरकत कर रहे
थे। इस बात को वहां की हुकूमत ने और केंद्र सरकार ने सीरियस नहीं लिया
जिसके कारण आज ये हालात हैं। वहीं रविवार को हुई दोनों दिग्गज मुस्लिम नेता
की मुलाकात से प्रदेश में नए सियासी समीकरण बन सकते हैं। क्योंकि बरेली और
आस पास के क्षेत्र में मौलाना तौकीर की मुस्लिम मतों पर अच्छी पकड़ हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली मौलान तौकीर रजा की
आईएमसी ने एक सीट पर जीत प्राप्त की थी और बाकी सीटों पर भी उसे अच्छे वोट
मिले थे।
Post a Comment