अमृतसर. आम आदमी
पार्टी पर धार्मिक ग्रंथों के विपक्ष के अपमान के आरोप के प्रतिउत्तर में
अपनी पवन आस्था दिखाते हुए Aam aadmi party के राष्ट्रीय संयोजक एवं
दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind kejriwal ने स्वर्ण मंदिर पहुंचकर सेवादार बन
माफ़ी मांगी. यहां उन्होंने बर्तन धो कर सेवा की। बर्तन धोने के बाद
केजरीवाल ने कहा कि मन को बहुत शांति मिली है। उन्होंने पार्टी की तरफ से
अनचाहे में हुई गलती के लिए माफी भी मांगी। मंदिर में केजरीवाल पूरी तरह
सिख धर्म का पालन करते नजर आए। मंदिर में उन्होंने सिक्ख रीति के मुताबिक
सिर को कपड़े से ढंका था। करीब 45 मिनट तक मंदिर में रहे केजरीवाल ने पहले
प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने लंगर हॉल (सामुदायिक भवन में ) में बर्तन
धोए। aam aadmi party के यूथ मेनिफेस्टो की तुलना धर्मग्रंथों से किए जाने
को लेकर विपक्ष ने कोहराम मचा कर party की छवि ख़रा ब करने की कोशिश की तो
अरविन्द ने माफ़ी मांग कर विपक्ष को झटका दे दिया.
स्मरण रहे कि आप
प्रवक्ता आशीष खेतान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उन्होंने सिखों
की भावनाओं को आहत किया. आशीष ने मेनिफेस्टो के लिए कहा था, "ये हमारी
बाइबिल है, हमारी गीता और गुरु ग्रंथ साहिब है। आज arvind kejriwal के साथ
खेतान ने भी माफी मांगते हुए कहा था कि उनका मकसद पवित्र धर्मग्रंथ का
अपमान करना नहीं था।
Post a Comment