BREAKING NEWS

Tuesday, July 19, 2016

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने माफ़ी मांगी, पंजाब ने किया स्वागत !

अमृतसर. आम आदमी पार्टी पर धार्मिक ग्रंथों के विपक्ष के अपमान के आरोप के प्रतिउत्तर में  अपनी पवन आस्था दिखाते हुए Aam aadmi party के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind kejriwal ने स्वर्ण मंदिर पहुंचकर सेवादार बन माफ़ी मांगी. यहां उन्होंने बर्तन धो कर सेवा की। बर्तन धोने के बाद केजरीवाल ने कहा कि मन को बहुत शांति मिली है। उन्होंने पार्टी की तरफ से अनचाहे में हुई गलती के लिए माफी भी मांगी। मंदिर में केजरीवाल पूरी तरह सिख धर्म का पालन करते नजर आए। मंदिर में उन्होंने सिक्ख रीति के मुताबिक सिर को कपड़े से ढंका था। करीब 45 मिनट तक मंदिर में रहे केजरीवाल ने पहले प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने लंगर हॉल (सामुदायिक भवन में ) में बर्तन धोए। aam aadmi party के यूथ मेनिफेस्टो की तुलना धर्मग्रंथों से किए जाने को लेकर विपक्ष ने कोहराम मचा कर party की छवि ख़रा ब करने की कोशिश की तो अरविन्द ने माफ़ी मांग कर विपक्ष को झटका दे दिया.
                  स्मरण रहे कि आप प्रवक्ता आशीष खेतान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उन्होंने सिखों की भावनाओं को आहत किया. आशीष ने मेनिफेस्टो के लिए कहा था, "ये हमारी बाइबिल है, हमारी गीता और गुरु ग्रंथ साहिब है। आज arvind kejriwal के साथ खेतान ने भी माफी मांगते हुए कहा था कि उनका मकसद पवित्र धर्मग्रंथ का अपमान करना नहीं था।

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.