नई दिल्ली।
बाजार में 10 के सिक्कों के बंद होने की अफवाह फैल गई है। लेकिन इस तरह की
अफवाहें कहां से आई इसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। कुछ शहरों में तो
सरकारी सिक्के पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं। हम आपको बताएंगे इसकी
हकीकत आखिर क्या है।
इन अफवाहों के कारण कई जगहों पर दुकानदार और न ही ग्राहक 10 रुपए के सिक्के को स्वीकार कर रहे हैं। पूछने पर वे बता रहे हैं कि सरकार इन सिक्कों को बंद कर रही है। बैंकर्स का कहना है कि बाजार में कुछ नकली सिक्के भी आए हैं, जिसे बैंक लेने से मना कर रही है।
इस बारे में पूछे जाने पर डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक मैनेजर एके सिंह ने कोरी अफवाह करार दिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने 10 रुपए के सिक्के को बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसी अफवाह फैला रहे हैं।
असली और नकली सिक्कों की ऐसे करें पहचान
>असली सिक्के में रुपए का साइन है। जबकि नकली में केवल 10 का अंक लिखा हुआ है।
>असली सिक्के में 10 पट्टी बनी हैं। जबकि नकली में 15 पट्टी बनी हुई हैं।
>सिक्के के दूसरी ओर असली में भारत और INDIA अलग अलग लिखा है। जबकि नकली में एक साथ लिखा हुआ है।
इन अफवाहों के कारण कई जगहों पर दुकानदार और न ही ग्राहक 10 रुपए के सिक्के को स्वीकार कर रहे हैं। पूछने पर वे बता रहे हैं कि सरकार इन सिक्कों को बंद कर रही है। बैंकर्स का कहना है कि बाजार में कुछ नकली सिक्के भी आए हैं, जिसे बैंक लेने से मना कर रही है।
इस बारे में पूछे जाने पर डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक मैनेजर एके सिंह ने कोरी अफवाह करार दिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने 10 रुपए के सिक्के को बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसी अफवाह फैला रहे हैं।
असली और नकली सिक्कों की ऐसे करें पहचान
>असली सिक्के में रुपए का साइन है। जबकि नकली में केवल 10 का अंक लिखा हुआ है।
>असली सिक्के में 10 पट्टी बनी हैं। जबकि नकली में 15 पट्टी बनी हुई हैं।
>सिक्के के दूसरी ओर असली में भारत और INDIA अलग अलग लिखा है। जबकि नकली में एक साथ लिखा हुआ है।
Post a Comment