रिश्वत लेने के आरोपों में घिरे कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल ने मंगलवार को अपने बेटे के साथ खुदकुशी कर ली. इससे पहले उनकी पत्नी और बेटी ने भी आत्महत्या कर ली थी. दोनों ने पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
दिल्ली के नीलकंठ अपार्टमेंट में कॉर्पोरेट अफेयर मंत्रालय में डीजी के पद पर तैनात रहे आईएएस अधिकारी ने अपने बेटे के साथ घर के अंदर फांसी लगा ली. इससे एक महीना पहले ही उनकी पत्नी और बेटी ने भी घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी.
रिश्वत मामले में बंसल को सीबीआई ने गिरफ़्तार किया था. उसी के बाद उनकी पत्नी और बेटी ने जान दी थी. और मंगलवार की सुबह बीके बंसल और उनका बेटा भी घर में फांसी पर लटके पाए गए.
गौरतलब है कि बंसल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था और उनके साथ दो और लोगों को भी हिरासत में लिया गया था. बंसल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
Post a Comment