नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है. काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान को हम एक शर्त पर कश्मीर दे सकते हैं, उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा.
सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट को लेकर चर्चा में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू एक बार फिर चर्चा में हैं। कश्मीर पर भारत-पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच काटजू ने एक फेसबुक पोस्ट की है.
जिसमें बिहार का जिक्र करते हुए पाकिस्तान से एक डील करने की बात कही गई। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा उन पर फूट पड़ा। यही नहीं यूजर्स ने काटजू की पोस्ट को बिहार के लिए अपमानजक करार देते हुए उनके खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल भी किया है।
पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा- पाकिस्तानियों, चलो एक बार में ही अपने सारे विवाद खत्म कर लेते हैं। हम आपको कश्मीर देते हैं, लेकिन उसकी एक शर्त है कि आपको पाकिस्तान भी लेना पड़ेगा। यह एक पैकेज डील है।
इसके लिए आपको पूरा पैकेज लेना होगा या तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा। या तो आप कश्मीर और बिहार दोनों को लीजिए और नहीं तो कुछ भी नहीं मिलेगा। हम आपको सिर्फ कश्मीर नहीं देंगे। काटजू ने आगे लिखा- अटल बिहारी वाजपेयी ने आगरा समिट के दौरान परवेज मुशर्रफ के सामने ये डील रखी थी, लेकिन मूर्खता दिखाते हुए उसने मना कर दिया था। अब यह ऑफर फिर से आया है।
Post a Comment