रूस ने
पाकिस्तान के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास को रद्द कर दिया है. रूस ने यह
फैसला तब लिया जब भारत ने दावा किया है कि उरी में सेना के शिविर में जो
हमला हुआ है उसमे पाकिस्तान का हाथ है.
रूसी राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब सैन्य अभ्यास का सवाल नहीं है. यह सैन्य अभ्यास अगले महीने गिलगित और बालतिस्तान में होना था. रूस ने इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ हथियारों का सौदा भी रद्द कर दिया.
अब वह पाकिस्तान को बाकी बचे MI-35 हैलीकॉप्टर नहीं देगा. रूस ने साफ शब्दों में कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है.
रूस ने इस अभ्यास को ‘फ्रेंडशिप 2016’ करार दिया गया था. ये सामरिक अभ्यास 24 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच उत्तरी पाकिस्तान स्थित आर्मी हाई ऐल्टिट्यूड स्कूल और चेरात इलाके में स्थित विशेष बल प्रशिक्षण केंद्र में किए जाने थे. रूस और पाकिस्तान का ये सैन्य अभ्यास दोनों देशों के बढ़ते सैन्य संबंधों के बीच होने जा रहा था.
रूसी राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब सैन्य अभ्यास का सवाल नहीं है. यह सैन्य अभ्यास अगले महीने गिलगित और बालतिस्तान में होना था. रूस ने इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ हथियारों का सौदा भी रद्द कर दिया.
अब वह पाकिस्तान को बाकी बचे MI-35 हैलीकॉप्टर नहीं देगा. रूस ने साफ शब्दों में कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है.
रूस ने इस अभ्यास को ‘फ्रेंडशिप 2016’ करार दिया गया था. ये सामरिक अभ्यास 24 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच उत्तरी पाकिस्तान स्थित आर्मी हाई ऐल्टिट्यूड स्कूल और चेरात इलाके में स्थित विशेष बल प्रशिक्षण केंद्र में किए जाने थे. रूस और पाकिस्तान का ये सैन्य अभ्यास दोनों देशों के बढ़ते सैन्य संबंधों के बीच होने जा रहा था.
Post a Comment