पंजाब के अमृतसर में रामतीर्थ पर देश की पहली गोल्ड प्लेटिड रामायण रचियता महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। 6 फुट ऊंची 50 माइक्रोन गोल्ड प्लेटिड मूर्ति को बनाने का जिम्मा पंजाब सरकार ने ग्वालियर के जानेमाने मूर्तिकार प्रभात राय को सौंपा है।
प्रतिमा का अवलोकन करने के लिए पंजाब सरकार के पर्यटन मंत्री राकेश सिंह, एससी-बीसी वेलफेयर मंत्री एस गुलजार रणिके, पंजाब पर्यटन के निदेशक पी एस रंधावा समेत पंजाब वाल्मीकि समाज के कई लोग ग्वालियर पहुंचे। ये प्रतिमा अगले महीने 15 नवंबर को रामतीर्थ में स्थापित की जाएगी।
Post a Comment