अमरावती जिले के चांदुर रेल्वे के साथ ही 9 नगर पालिकाओं के नगरसेवक तथा नगराध्यक्ष पद के सीधे चुनाव के चलते पालिका क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी बढ गई हैं. नामांकन की जांच आरंभ हो गई है. नाम अंतिम होने तथा चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद चुनावी घमासान आरंभ हो जाएगा, लेकिन मैदान में उतरने के इच्छुकों द्वारा व्यापक संपर्क आरंभ किया गया है.
हालांकि 11 नवंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद चुनावी मुकाबले का चित्र स्पष्ट होगा, लेकिन प्रचार तो आरंभ होने का अनुभव क्षेत्रवासी कर रहे हैं. गौरतलब है कि चांदुर रेलवे की 17 सीटों के लिए 110 ने नामांकन दायर किया. एक नगराध्यक्षपद के लिए 13 दावेदार आगे आए आये थे. मंगलवार 1 व बुधवार 2 नवंबर को नामांकन की जांच की गई. इनमें नगराध्यक्ष पद के सचिन जयस्वाल, चेतन भोले, हेमंत हटवार, प्रफुल कोकाटे, निरंजन शहा सैफुल्ला शहा यह 5 नामांकन तथा नगरसेवक का श्रीनिवास सुर्यवंशी का 1 नामांकन रीजेक्ट किया गया. पर बचे हुऐ में से आखिरी दिन तक कितने लोग कायम रहते हैं, इस पर सभी की निगाहें लगी हैं.
केंद्र तथा राज्य में भाजपा की सरकार रहने से पालिका चुनाव को लेकर भाजपाइयों में अत्याधिक उत्साह है. कांग्रेस भी पालिका चुनाव में जोर आजमाने के लिए प्रयास कर रही है. साथ ही तिसरी आघाडी भी अपना नसीब आजमा रही है. नगर पालिका चुनाव में प्रचार अभी अधिकृत तौर पर आरंभ नहीं हुआ है लेकिन मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के कार्यकर्ता अपने लाभ के जुगाड में अभी से लग गए हैं. जीत की चाह में प्रत्याशी भी उनकी सभी खुशियां पूरी करने का प्रयास कर रहे हैं.
Post a Comment