मीडिया पर बैन लगाना केंद्र में बैठी मोदी सरकार की हिटलरशाही को दर्शाता है जो इस देश को तानाशाही डंडे के दम पर चलाना चाहते हैं। हाल ही में मोदी सरकार ने दिल्ली स्थित NDTV के प्रसारण पर बैन लगाकर यह संदेश पूरे देशभर की मीडिया को देने की कोशिश की है कि अगर कोई भी मीडिया हाउस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अनुसार ख़बर नहीं छापेगा या प्रसारित नहीं करेगा तो उसे भी इसी तरह के बैन को झेलना पड़ेगा।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि ‘दिल्ली के एक निजी समाचार टीवी चैनल के प्रसारण पर रोक लगाने के मोदी सरकार के फ़रमान की हम कड़ी निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को अपने हिटलरशाही डंडे के दम चलाने का प्रयास कर रहे हैं जो देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा ख़तरा है।
आम आदमी पार्टी मोदी सरकार के इस तानाशाही फरमान की निंदा करती है और आम आदमी पार्टी का मानना है कि मीडिया हमारे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जिसको समाज की सच्चाई दिखाने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि ‘दिल्ली के एक निजी समाचार टीवी चैनल के प्रसारण पर रोक लगाने के मोदी सरकार के फ़रमान की हम कड़ी निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को अपने हिटलरशाही डंडे के दम चलाने का प्रयास कर रहे हैं जो देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा ख़तरा है। एक वक्त पर इसी तरह का प्रयास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी ने भी किया था जिसके बाद उनकी और उनकी पार्टी की पूरे देश में क्या दुर्गति हुई थी इसका इतिहास गवाह है। मीडिया को समाज का सच बताने से नहीं रोका जाना चाहिए। देश का संविधान हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है और मीडिया को भी कानून के दायरे में रहकर समाज का सच दिखाने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। लेकिन यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की मोदी सरकार मीडिया को भी अपने हिसाब से चलाने की कोशिश कर रही और यह सीधे तौर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंटने के समान है।
Post a Comment