भारतीय गौ क्रांति मंच अमरावती द्वारा गौ प्रतिष्ठा भारत यात्रा के अंतर्गत एक दिवसीय धेनु मानस गौ कथा का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही एक विभिन्न मांगनियोंका निवेदन भी सौपा जायेंगा . १० जनवरी मंगलवार को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक अमरावती की प्रसिद्ध अंबा देवी के अंबा देवी कीर्तन सभागृह में धेनु मानस गौकथा होगी। इसमें गोपालमणि महाराज श्रद्धालुओं को गौकथा सुनाएंगे। आपको पता ही है पूरे विश्व में गौ माता की रक्षा के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
गौ प्रतिष्ठा भारत यात्रा जो की 9 मे 2016 को उत्तराखंड ,गंगोत्री से हिमाचल प्रदेश , जम्मू कश्मीर , पंजाब ,हरियाणा , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश गुजरात में जाकर अब अपने महाराष्ट्र में आने वाली है जिसका समय 08-01-2017 से 25-01-2017 तक है इसी बिच ये धेनु मानस गौकथा १० जनवरी मंगलवार को अमरावती में भी होंगी. आपको बता दे गौऊ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने और गौ हत्या मुक्त करने के लिए श्री गोपाल "मणि" जी महाराज भ्रमण पर निकले हैं. गोपाल मणि महाराज ने इससे पहले अपनी कथाओ में बताया कि 17वीं शताब्दी में गौ-माता को माता का दर्जा दिया गया था। लेकिन अंग्रेजों ने देशों में आकर पशु का दर्जा दे दिया। गौ-माता के मूत्र से गौबर से कई तरह की दुर्लभ जड़ी बूटियां बनाई जा सकती है। कैंसर जैसे कई गंभीर बीमारियां भी ठीक की जा सकती है. गौऊ की हत्या करने वालों को मनुष्य हत्या के समान दंड दिया जाना चाहिए , गौऊ माता को चराई के लिए गौऊ चरण भूमि उपलब्ध कराई जाए , गौऊ के गोबर से गैस , डिजेल , पेट्रोल बनाया जा सकता है उसके संदर्भा में सरकार सयंत्र स्थापित करे ,गौऊमाता को संवेधानिक सन्मान दिया जाए तथा अलग से गौऊ मंत्रालय बनाया जाए ऐसी विभिन्न मांगे महाराज श्री की है.
धेनु मानस गौकथा के आयोजक भारतीय गौ क्रांति मंच अमरावती , श्री गौरक्षण संस्था , विश्व हिन्दू परिषद् अमरावती , श्री शिवप्रतिष्टांन हिन्दुस्थाअमरावती , श्री बाल सिद्ध हनुमान गौरक्षन संस्था ,केकतपुर , श्री गोपाल कृष्ण गौरक्षन संस्था वरुड , श्री राधाकृष्ण गौरक्षन संस्था बेनोड़ा इनके द्वारा गौऊ भक्तो को एव समस्त भाविक भक्तों को बड़ी मात्रा में उपस्थति रहनेका आवाहन किया है
Post a Comment