पिछले साल रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में धमाकेदार एंट्री की। किफायती दर में इंटरनेट के साथ मुफ्त वॉयस कॉलिंग की सुविधा के अलावा Reliance Jio देश में पहली बार वॉयस ओवर एलटीई तकनीक लेकर आई। जियो की चुनौती देने के मकसद से कई टेलीकॉम कंपनियां अब भी सस्ते टैरिफ प्लान पेश कर रही है। वहीं, एयरटेल ने वीओएलटीई सेवा का आगाज़ करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। दरअसल, इस तकनीक को एयरटेल द्वारा जल्द ही लाए जाने का खुलासा Xiaomi Redmi Note 4 मिले सॉफ्टवेयर अपडेट से हुआ। अपडेट के चेंजलॉग पेज में Airtel वीओएलटीई सपोर्ट का ज़िक्र है।
Post a Comment