एचएमडी ग्लोबल कंपनी द्वारा निर्मित Nokia के तीन नये स्मार्टफोन में शामिल Nokia 6 भारत में लांच हो गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रूपये में मिलेगा. उसके अलावा Nokia 6 एक्सक्लूसिव तोर पर अमेज़न इंडिया पर मिलेगा. जैसा पहले बताये गया कि यह स्मार्टफोन लेने के लिए 14 जुलाई से रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से प्रारम्भ हो जायेगे. अमेज़न प्राइम सब्सक्राइबर अमेज़न पे से भुगतान करने पर 1000 रूपये का अमेज़न पे बैलेंस कैशबैक के तोर पर ले पाएंगे.
इसके अलावा यूजर Nokia 6 की खरीद पर किंडल ईबुक पर 80 प्रतिशत की छूट भी ले पाएंगे. डिस्काउंट 300 रूपये होगा एव इसके अलावा वोडाफ़ोन ग्राहकों को 249 रूपये के रिचार्ज पर 10 जीबी डेटा भी प्राप्त कर पायेगा. कंपनी के द्वारा यह ऑफर 5 महीने के लिए दिया जायेगा. ऑफर यहाँ तक सिमित नहीं है 2500 रूपये का makemytrip.com का कूपन भी मिलेगा. उपभोक्ता के लिए 1,800 रूपये होटल बुकिंग छूट तथा 700 रूपये की फ्लाइट बुकिंग पर छूट ले पाएंगे.
इसके अलावा यूजर Nokia 6 की खरीद पर किंडल ईबुक पर 80 प्रतिशत की छूट भी ले पाएंगे. डिस्काउंट 300 रूपये होगा एव इसके अलावा वोडाफ़ोन ग्राहकों को 249 रूपये के रिचार्ज पर 10 जीबी डेटा भी प्राप्त कर पायेगा. कंपनी के द्वारा यह ऑफर 5 महीने के लिए दिया जायेगा. ऑफर यहाँ तक सिमित नहीं है 2500 रूपये का makemytrip.com का कूपन भी मिलेगा. उपभोक्ता के लिए 1,800 रूपये होटल बुकिंग छूट तथा 700 रूपये की फ्लाइट बुकिंग पर छूट ले पाएंगे.
Post a Comment