हाल ही में गूगल सर्च में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में जोड़ा गया था। जिसने अब एक नया मोड़ सामने आ गया है। इलाहबाद की एक कोर्ट ने बीते मंगलवार को गूगल कंपनी के सीईओ को नोटिस भेजा है। इलाहबाद कोर्ट ने गूगल और उसके उच्चाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 31 अगस्त को होगी।इस मामले के सामने आने के बात सोशल मीडिया एक जंग सी छिड़ गई थी। जिन लोगों ने इसकी शिकायक दर्ज कराई उनका कहना है कि जब हमने इस लिस्ट में से मोदी का नाम हटाने के लिए कहा तो इसका कोई जवाब नहीं मिला।
शिकायतकर्ताओं का कहना था कि गूगल की तरफ से कोई जवाब ना मिलने पर उन्होंने पुलिस की मदद ली। जिसके बाद शिकायतकर्ताओं ने मैजिस्ट्रेट के सामने यह याचिका रखी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया। जिसके बाद शिकायतकर्ताओं ने दोबारा से याचिका दर्ज कराई, जिसके बाद कोर्ट ने इस आदेश को जारी किया। गूगल ने इस मामले के लिए माफी भी मांगी थी गूगल में इस तर के मामले पहले भी देखे जा चुके हैं।
https://www.google.co.in/search?q=top+10+criminals+in+the+world&client=firefox-b&source=lnms&tbm=isch&sa=X&ved=0ahUKEwj5_Krwi4LOAhVGRo8KHZaNCo8Q_AUICCgB&biw=1366&bih=657
Post a Comment