BREAKING NEWS

Wednesday, July 27, 2016

दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा देने में मोदी सरकार को कोई दिलचस्पी नहीं : AAP

आप की महिला विधायकों ने की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात


 
दिल्ली में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं और पुलिस का ध्यान सिर्फ़ आम आदमी पार्टी के विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ फर्ज़ी मुकदमे बनाने और उन्हे गिरफ्तार करने पर है। दिल्ली पुलिस सीधे केंद्र सरकार के मातहत काम करती है लेकिन मोदी सरकार दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर कतई गंभीर नहीं है। दिल्ली में बदतर होती महिला सुरक्षा को देखते हुए आम आदमी पार्टी की महिला विधायकों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। पार्टी की महिला विधायकों  ने देश के गृहमंत्री से गुहार लगाई कि वो दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करते हुए उनके लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करें। लेकिन अफ़सोस कि गृहमंत्री की प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर बेहद ठंडी रही और वो इस मुद्दे पर कतई गंभीर नज़र नहीं आए।
पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉंफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की विधायक और आप महिला विंग की अध्यक्ष भावना गौड़ ने कहा कि 'जनता का प्रतिनिधि होने के नाते और महिला होने के नाते हम इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर देश के गृहमंत्री से मिलने का वक्त कई दिन से मांग रहे थे और हमें उनसे मिलने का मौका बुधवार सुबह मिला, पार्टी की सभी महिला विधायकों ने गृहमंत्री से मिलकर दिल्ली में महिला सुरक्षा की बदतर होती स्थिति से अवगत कराया और उनसे निवेदन किया वो इस मुद्दे पर ध्यान दें।हमने यह भी निवेदन किया राजधानी में महिलाओं को पुख्ता सुरक्षा देने के लिए एक हाई लेवल कमिटी का गठन भी किया जाए जिसमें प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय को शामिल किया जाए ताकि सभी मिलकर राजधानी दिल्ली की महिलाओं को एक सुरक्षित माहौल देने के लिए कोई ठोस योजना बना सकें। हमारे लिए यह बेहद निराशाजनक रहा कि गृहमंत्री जी की प्रतिक्रिया इस अतिसंवेदनशील मुद्दे पर बेहद साधारण और ठंडी रही। उनके पास दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा देने के मुद्दे पर बात करने के लिए बहुत ज्यादा वक्त नहीं था और उन्होने साधारण तरीके से कहा कि 'आप हमें पत्र लिख दें, हम इस बारे में कुछ देखेंगे'। हमें ऐसा लगा कि जैसे उनके पास दिल्ली पुलिस को निर्देश देने के लिए पर्याप्त व्यवहारिक शक्तियां है ही नहीं, उनकी प्रतिक्रिया से लग रहा था कि गृहमंत्रालय और दिल्ली पुलिस सिर्फ़ पीएमओ के निर्देश पर चल रहे हैं। हमें इस बात की चिंता नहीं है कि वो हमारे विधायकों को गिरफ्तार कर रहे हैं, वो चाहें तो हमें भी गिरफ्तार कर लें लेकिन दिल्ली की महिलाओं को पूर्ण और पुख्ता सुरक्षा जरुर दें जो महिलाओं का अधिकार भी है।
प्रेस कॉंफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि 'दिल्ली के लोगों को सुरक्षा मिल रही है या नहीं मिल रही, दिल्ली में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित हैं या नहीं, इस बात की तरफ़ मोदी सरकार का कतई ध्यान नहीं है। पूरी दिल्ली पुलिस, एसीबी, सीबीआई और अब तो इनकम टैक्स विभाग को भी आम आदमी पार्टी के विधायकों के पीछे लगा दिया है। दिल्ली में कानून व्यवस्था सीधे केंद्र सरकार के पास है और उसको लेकर मोदी जी को तनिक भी चिंता नहीं है। 

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.