क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद पहली बार आज (सोमवार) दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होंगे हैं जहां वह अपने अगले कदम के बारे में स्थिति स्पष्ट करेंगे। यह अटकलें लगाई जा रही है कि सिद्धू और उनकी पत्नी आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर में मीडिया को बताया था, ‘नवजोत सिद्धू 25 जुलाई को दिल्ली में मीडिया को संबोधित करेंगे जिसके बाद वह शूटिंग के लिए मुंबई रवाना होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘वह मीडिया को अपने इस्तीफे के कारण का खुलासा करेंगे। जो कुछ भी उनके दिमाग में है, वह मीडिया के साथ साझा करेंगे।’
उधर पंजाब भाजपा के प्रमुख विजय सांपला ने रविवार को कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अब भी भाजपा में हैं और उनका पार्टी के खिलाफ कोई निजी दुर्भाव नहीं है। सांपला ने कहा, ‘सिद्धू अब भी भाजपा में हैं। इसलिए पार्टी में वापसी का सवाल ही नहीं पैदा होता। वह अब भी भाजपा में हैं और उन्होंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। सांपला केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘सिद्धू का भाजपा के खिलाफ कोई निजी दुर्भाव नहीं है। उनके कुछ निजी कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला किया। वह पार्टी से अप्रसन्न नहीं हैं।’
मोदी सरकार द्वारा मनोनयन के सिर्फ तीन महीने बाद ही पंजाब में भाजपा को झटका देते हुए सिद्धू ने 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था और ऐसी अटकलें हैं कि वह पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सिद्धू ने कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन उनकी पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि सिद्धू के अपने फैसले से पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है।
Post a Comment