बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि उन्हें पंजाब चुनाव से दूर रहने को कहा गया इसलिए राज्यसभा से इस्तीफा दिया.
नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें पंजाब से दूर रहने को कहा गया लेकिन मैं पंजाब कैसे छोड़ दूं.
उन्होंने कहा कि राजधर्म निभाना हमारा धर्म है. मैने धर्म का पालन करते हुए इस्तीफा दे दिया है.
सिद्धू ने कहा कि मोदी लहर में विरोधी तो डूबे सिद्धू भी डूब
गए. हालांकि सिद्धू ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने को सवाल पर कोई जवाब
नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि जहां पंजाब का हित होगा वहां रहूंगा. मैंने चार बार
चुनाव जितवाया. मैंने राज्यसभा सीट इसलिए छोड़ी क्योंकि मुझसे पंजाब से
दूर रहने को कहा गया था. यह संभव नहीं है.
जब उनसे यह पूछा गया कि अब वह कहां जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि जहां पंजाब का हित होगा सिद्धू खड़ा मिलेगा.
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने 18 जुलाई को राज्य सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
इसके पहले पंजाब में भाजपा विधायक और नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि सिद्धू ने भाजपा छोड़ दी है.
साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि वह खुद भाजपा में बनी रहेंगी और
उन्होंने भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया है. एक सवाल के जवाब में नवजोत कौर ने
कहा, ‘जब सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है तो इसका सीधा मतलब यही
है कि उन्होंने भाजपा छोड़ दी है.
उन्होंने कहा, ‘अब सिद्धू ही तय करेंगे कि उन्हें आगे क्या करना है.
वह पंजाब की सेवा करना चाहते हैं और पंजाब के अलावा उन्हें कोई अन्य विकल्प
दिया जाता है तो वह इसे किसी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे.’
नवजोत कौर ने कहा कि उन्हें पंजाब के लोगों के लिए ही काम करना है और वह इसके लिए वह उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
Post a Comment