tech News :---
Xiaomi ने अपने कस्टमर को MIUI 8 लॉन्च करने का वादा निभाते हुए Xiaomi ने आज सोमवार को MIUI 8 का ग्लोबल डेवलपर ROM रिलीज कर दिया। इस BETA ROM को ओटीए अपडेट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। इसे MIUI फोरम और हाल ही में भारत में शुरू किए गए MI कम्युनिटी के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। जिसकी लिंक इस प्रकार है http://en.miui.com/thread-307541-1-1.html ---
http://en.miui.com/thread-295006-1-1.html
MIUI 8 ग्लोबल Beta ROM को चुनिंदा रेडमी और मी डिवाइस के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें रेडमी नोट, रेडमी नोट 4जी, रेडमी नोट प्राइम, रेडमी 2 और मी मैक्स (32 जीबी मॉडल) शामिल हैं। शाओमी ने बताया कि मीयूआई 8 के ग्लोबल बीटा रॉम को और ज्यादा डिवाइस के लिए आने वाले दिनों में रिलीज किया जाएगा।
शाओमी ने पिछले महीने ही बताया था कि मीयूआई 8 ग्लोबल ROM के स्थिर वर्ज़न को 16 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने MIUI फोरम पर एक पोस्ट में लिखा, "इंतज़ार खत्म! MIUI 8 ग्लोबल डेवलपर रॉम हर किसी के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ध्यान रहे कि MIUI 8 का स्थिर वर्ज़न 16 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। और जानकारियों के लिए जुड़े रहिए।"
आपका बता दें कि नए MIUI8 में गैलरी ऐप पूरी तरह से नए रंगरूप में सजा होगा। गैलरी ऐप में डूडल, फिल्टर, स्टिकर, क्रॉपिंग का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही म्यूजिक वीडियो भी क्रिएट किया जा सकता है। गैलरी में कई सारे नए फीचर मौजूद होंगे। MIUI 8 में गैलरी ऐप यूजर को फटाफट शेयरिंग का ऑफर देता है। कंपनी का कहना है कि MIUI 8 वीडियो एडिटिंग सपोर्ट करता है।
नए MIUI 8 से खूबसूरत नोट्स टेम्पलेट साझा किए जा सकते हैं। एडवांस्ड कैलकुलेशन/कनवर्जन किया जा सकता है। MIUI 8 में यूजर को ज्यादा मजेदार और बेहतरीन अनुभव मिलेगा। MIUI 8 के बारे में कंपनी ने बताया, नए ROM में कलर और स्टाइल में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। MIUI 8 का रंग मौसम के हिसाब से खुद बदल जाएगा।
Xiaomi ने अपने कस्टमर को MIUI 8 लॉन्च करने का वादा निभाते हुए Xiaomi ने आज सोमवार को MIUI 8 का ग्लोबल डेवलपर ROM रिलीज कर दिया। इस BETA ROM को ओटीए अपडेट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। इसे MIUI फोरम और हाल ही में भारत में शुरू किए गए MI कम्युनिटी के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। जिसकी लिंक इस प्रकार है http://en.miui.com/thread-307541-1-1.html ---
http://en.miui.com/thread-295006-1-1.html
MIUI 8 ग्लोबल Beta ROM को चुनिंदा रेडमी और मी डिवाइस के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें रेडमी नोट, रेडमी नोट 4जी, रेडमी नोट प्राइम, रेडमी 2 और मी मैक्स (32 जीबी मॉडल) शामिल हैं। शाओमी ने बताया कि मीयूआई 8 के ग्लोबल बीटा रॉम को और ज्यादा डिवाइस के लिए आने वाले दिनों में रिलीज किया जाएगा।
शाओमी ने पिछले महीने ही बताया था कि मीयूआई 8 ग्लोबल ROM के स्थिर वर्ज़न को 16 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने MIUI फोरम पर एक पोस्ट में लिखा, "इंतज़ार खत्म! MIUI 8 ग्लोबल डेवलपर रॉम हर किसी के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ध्यान रहे कि MIUI 8 का स्थिर वर्ज़न 16 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। और जानकारियों के लिए जुड़े रहिए।"
आपका बता दें कि नए MIUI8 में गैलरी ऐप पूरी तरह से नए रंगरूप में सजा होगा। गैलरी ऐप में डूडल, फिल्टर, स्टिकर, क्रॉपिंग का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही म्यूजिक वीडियो भी क्रिएट किया जा सकता है। गैलरी में कई सारे नए फीचर मौजूद होंगे। MIUI 8 में गैलरी ऐप यूजर को फटाफट शेयरिंग का ऑफर देता है। कंपनी का कहना है कि MIUI 8 वीडियो एडिटिंग सपोर्ट करता है।
नए MIUI 8 से खूबसूरत नोट्स टेम्पलेट साझा किए जा सकते हैं। एडवांस्ड कैलकुलेशन/कनवर्जन किया जा सकता है। MIUI 8 में यूजर को ज्यादा मजेदार और बेहतरीन अनुभव मिलेगा। MIUI 8 के बारे में कंपनी ने बताया, नए ROM में कलर और स्टाइल में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। MIUI 8 का रंग मौसम के हिसाब से खुद बदल जाएगा।
Post a Comment