BREAKING NEWS

Tuesday, September 27, 2016

नोएडा में फूड पार्क बनाएगी पतंजलि, 1600 करोड़ इंवेस्टमेंट का प्लान

नई दिल्ली। बाबा रामदेव द्वारा प्रवर्तित कंपनी पतंजलि आयुर्वेद नोएडा में फूड पार्क बनाएगी। इसके लिए कंपनी ने करीब 1600 करोड़ रु. निवेश करने का प्लान किया है। ऐसी संभावना है कि दीपावली के आसपास इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है।

इस परियोजना को लेकर पहले यह अटकलें लगाईं जा रही थी कि अगले साल मार्च में यूपी विधानसभा चुनावों के बाद इस फूड प्‍लांट को शुरू करने की घोषणा की जाएगी। बाबा रामदेव के यूपी में किए जा रहे इस निवेश की यूपी सरकार ने भी तारीफ की है। इस संबंध में पतंजलि आयुर्वेद के एक अधिकारी ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय फूड पार्क होगा जहां से उत्पादों का निर्यात व घरेलू बाजारों में आपूर्ति की जाएगी।

इस परियोजना को लेकर कम्पनी का दावा है कि इससे राज्‍य में 10,000 नई नौकरियां सृजित होंगी। जिससे करीब 50,000 परिवारों को लाभ मिलेगा। इसको लेकर पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ के साथ बैठक की है।

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.