BREAKING NEWS

Thursday, September 1, 2016

जिओ नेटवर्क में रहेगी व्हॉइस कॉल पुरी तरह से फ्री- रिलायंस AGM में मुकेश अंबानी ने की बडी घोषणा

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में इस साल कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ग्रुप के अबतक की सबसे बड़े प्रोजेक्ट जियो 4G टेलीकॉम सेवा को लेकर बड़ी घोषणा की है  हैं. ये बैठक आज सुबह  11 बजे  से शुरु हुई थी जिसमे रिलायंस AGM में मुकेश अंबानी जी ने ये घोषित किया की जिओ नेटवर्क में  व्हॉइस कॉल पुरी तरह से फ्री रहेगी  प्रीव्यू ऑफर की अवधि दिसंबर तक बाधा दी गई है ५ सप्टेम्बर से सभी को जिओ 4g सिम मिलने शुरू हो जायेंगे ,
श्री मुकेश अम्बानी जी ने ये घोशनाए की --
30000 स्कुलो में फ्री वायफाय की सेवा दी जाएँगी

त्योहारो पर जादा चार्ज खत्म कर दिए गए है ,

छात्रों को मिलेंगा 25% जादा डेटा,
www.vidarbha24news.com,
जिओ डिजिटल इंडिया स्टार्ट अँप फंड भी करेगा,
अब पुरा देश करता डेटा गिरी,
जिओ के लिये 10 करोड कस्टमर टार्गेट
जियो ने कि व्हॉइस कॉल फ्री कि घोषणा - रोमिंग भी रहेंगी फ्री

2999 रुपये मे 4g फोन कि शुरवात कि है,

मुंबई और दिल्ली में ekys आधार कार्ड बेस पर 15 मिनिट में कनेक्शन शुरू करके दिया जायेगा,

www.vidarbha24news.com

Jio अपने आप में एक इको सिस्टम है,

डिजिटल इंडिया में हर किसीको बरोबरी के अवसर मिलेंगे,

जिओ केवल कारोबार नही है,

जिओ पीएम के vision को समर्पित,

ip लँग्वेज के जरीये हम हिंदुस्थान को जोडेंगे,

जिओ data के लिहाज से सबसे बेहतर नेटवर्क देगा ,

First look at Reliance Jio's plan details

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.